Randeep Hooda Veer Savarkar Biopic: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ में नजर आने वाले हैं। इसका टीजर वीडियो वीर सावरकर की 140वीं जयंती पर शेयर किया गया है। इसे काफी पसंद किया जा रहा है और इसने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। इसमें अपने किरदार के लिए एक्टर ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने महज 4 महीने में ही 26 किलो वजन घटाया है। वीर सावरकर के रोल में उन्हं पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है।

रणदीप हुड्डा ने इस बायोपिक में वीर सावरकर बनने के लिए 26 किलो वजन घटाया है। फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने एक्टर के रोल को लेकर कहना है कि रणदीप ने अपने रोल के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने बताया कि रणदीप ने 4 महीनों तक खाना ही नहीं खाया था। वो दिन भर में एक खजूर और एक गिलास दूध पीकर रहा करते थे। उन्होंने जब ये फिल्म साइन की थी तो उनका वजन 86 किलो था।

रणदीप ने बालों को भी किया क्लीन

फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ में वीर सावरकर बनने के लिए रणदीप ने अपने बालों को भी वहीं से क्लीन किया था, जहां से सावरकर के बाल नहीं थे। मूवी के लिए एक्टर ने काफी रिसर्च वर्क भी किया है। वो खुद उनके पोत से मिले और उनके बारे में सारी जानकारी हासिल की। टीजर वीडियो में रणदीप की शानदार एक्टिंग देखने के लिए मिल रही है। उन्होंने इस किरदार को जीवंत करने के लिए काफी मशक्कत की है।

रणदीप ने ही किया है फिल्म का डायरेक्शन

आपको बता दें कि रणदीप हुड्डा ने एक्टिंग के साथ-साथ अब डायरेक्श में भी कदम रखा है। उन्होंने फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ से डायरेक्शन में डेब्यू किया है। उनसे पहले इसके निर्देशन की जिम्मेदारी महेश मांजरेकर को दी जा रही थी। मगर उनका शेड्यूल काफी बिजी था, जिसकी वजह से निर्माता आनंद पंडित ने इस जिम्मेदारी को भी एक्टर को ही दे दिया गया था।

अगर फिल्म की रिलीज की बात की जाए तो इसे इस साल सितंबर महीने में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म को दो हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा।