बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर रणदीप हुड्डा ने 29 नवंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी की थी। इनकी शादी मणिपुर के इंफाल में पारंपरिक तरीके से हुई थी। जिसमें परिवार के लोग शामिल हुए थे। अब कपल ने अपने दोस्तों और बॉलीवुड के लोगों के लिए मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया। 11 दिसंबर को दोनों का वेडिंग रिसेप्शन हुआ, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल हुए।

रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें रणदीप ऑल ब्लैक सूट पहना है और लिन रेड कलर की सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी में नजर आ रही हैं। रेड के साथ-साथ उनकी साड़ी में मरून का भी शेड है। साथ ही लिन ने सिर पर दुपट्टा लिया है, जो उनके लुक को कंप्लीट बना रहा है।

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने लूटी महफिल

इस वक्त तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा बॉलीवुड का हॉट कपल हैं। दोनों रणदीप और लिन के वेडिंग रिसेप्शन में नजर आए। कपल की एंट्री काफी दमदार थी और दोनों हाथ   में हाथ लिए दिखे। तमन्ना ने ब्लैक प्रिंटेड, गोल्डन सीक्वेंस के बॉर्डर वाली साड़ी में थीं और विजय वर्मा ने भी ब्लैक सूट पहना था। दोनों की ट्यूनिंग और जोड़ी काफी दमदार थी। कपल ने पैपराजी को भी खूब पोज दिए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

शरद केलकर अपनी पत्नी कृति केलकर के साथ रिसेप्शन में नजर आए। दोनों के अलावा मानवी गागरू,  इमतियाज अली, सयानी गुप्ता, रसिका दुग्गल, गजराज राव,  शिबानी बेदी, टिस्का चोपड़ा समेत कई लोग इस पार्टी का हिस्सा थे।

आपको बता दें कि शादी से पहले रणदीप हुड्डा और लिन लंबे समय के रिलेशनशिप में थे। दोनों ने इम्फाल के चुमथांग शन्नापुंग रिसोर्ट में शादी की थी। शादी की तस्वीरें एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। शादी से पहले दोनों ने मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया था, इसकी तस्वीरें भी रणदीप ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। कपल की शादी के वीडियोज भी सामने आए थे।

गौरतलब है कि रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन लैशराम एक्ट्रेस हैं और उन्हें  प्रियंका चोपड़ा स्टारर ‘मैरी कॉम’, ‘रंगून’ और करीना कपूर,विजय वर्मा स्टारर ‘जाने जान’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।