बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रणदीप हुड्डा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर एक टिप्पणी करते हैं। इस टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त राष्ट्र (UN) ने उन्हें जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण (CMS) के एंबेसडर के पद से हटा दिया है।

सीएमएस सेक्रेटेरियट ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उन्हें वायरल वीडियो क्लिप के बारे में सूचना प्राप्त हुई और उनके द्वारा किया गया कमेंट ‘अपमानजनक’ है। ये UN और CMS के मूल्यों को प्रदर्शित नहीं करता है। फरवरी 2020 में सीएमएस एंबेसडर नियुक्त करते समय संस्थान रणदीप हुड्डा के द्वारा 2012 में की गई इस टिप्पणी से वाकिफ नहीं था। उन्होंने साफ कर दिया कि बॉन कन्वेंशन या CMS, संयुक्त राष्ट्र की संधि है जबकि ये संयुक्त राष्ट्र सचिवालय और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम से बिल्कुल अलग है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने की रणदीप हुड्डा की गिरफ्तार की मांग-

CMS ऐसा अकेला विभाग था जहां रणदीप हुड्डा को बतौर एंबेसडर नियुक्त किया गया था। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई एक्सप्लोरर और पर्यावरणविद सचा डेंच और ब्रिटिश बायोलॉजिस्ट इयान रेडमोंड के साथ नॉमिनेट किया गया था। हालांकि अब उन्हें इस पद से हटा दिया गया।

रणदीप हुड्डा की ये वीडियो क्लिप मंगलवार से ट्विटर पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को एक यूजर ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसके बाद कई लोगों ने इसे अपनी वॉल पर साझा भी किया, जिसके बाद से लगातार रणदीप हुड्डा का विरोध हो रहा है।

सीपीआई-एमएल की पोलितब्यूरो सदस्य कविता कृष्णनन ने भी इस वीडियो पर अपनी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने इसे ‘जातिवादी और अश्लील’ टिप्पणी बताया। कई अन्य लोगों ने रणदीप से इस कमेंट के लिए तुरंत माफी मांगने के लिए कहा है। जबकि कुछ लोगों ने रणदीप को इस टिप्पणी के लिए गिरफ्तार करने की भी मांग की है। हालांकि एक्टर की तरफ से अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं आया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में रणदीप हुड्डा को सलमान खान के साथ फिल्म राधे में देखा गया था। रणदीप ने फिल्म में निगेटिव रोल प्ले किया था, जिसकी लोगों ने काफी तारीफ भी की थी।