मूवी सारागढ़ी में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा का पहला लुक जारी हुआ है। मूवी में हुड्डा हवलदार इशर सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। मूवी 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है। यह लड़ाई नॉर्थ-वेस्ट फ्रंटियर पर ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगान लड़ाकों के बीच लड़ी गई थी। इस लड़ाई में सभी सिख योद्धा शहीद हो गए थे, लेकिन अफगान आक्रमणकारियों को प्रवेश नहीं करने दिया था।

सूत्रों के मुताबिक ‘हाईवे’ स्टार हुड्डा मूवी के लिए ट्रेनिंग लेंगे और सिखों के इतिहास के बारे में पढ़ेंगे भी ताकि वो भूमिका को अच्छे से निभा सकें। मूवी चंडीगढ़, पंजाब और नोर्थ इंडिया सहित कुछ इंटरनेशनल लोकेशन पर भी शूट की जाएगी। मूवी को डायरेक्ट करेंगे राजकुमार संतोषी और प्रोड्यूस वेव सिनेमा के बैनर तले ग्रुप चेयरमैन राजू चड्ढा कर रहे हैं। मूवी की शूटिंग 12 सितंबर को अमृतसर के सारागढ़ी गुरुद्वारा से शुरू होगी।

बताया जा रहा है कि संतोषी ने रणदीप हुड्डा की सरबजीत में एक्टिंग देखकर उन्हें अपनी मूवी के लिए चुना है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेव सिनेमा ने रणदीप हुड्डा को तीन मूवीज के लिए साइन किया है, जिसमें से यह मूवी पहली होगी।

गौर करने वाली बात यह है कि इसी लड़ाई पर अजय देवगन की भी मूवी आ रही है। अजय देवगन इस विषय पर सन्स ऑफ सरदार बना रहे हैं। अजय देवगन ने पिछले सप्ताह ही अपनी इस मूवी का पहला लुक जारी किया था। अजय देवगन के सामने पहले भी ऐसी स्थिति आई थी। 2002 में भगत सिंह पर बनाई गई मूवी में अजय देवगन ने लीड एक्टर की भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही इस विषय पर बॉबी देओल ने 23rd March 1931: Shaheed मूवी बनाई थी। अब देखना यह है कि अजय देवगन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धूम मचाएंगे या फिर रणदीप हुड्डा।

Read Also: संस ऑफ सरदार का पोस्टर जारी, अजय देवगन ने ट्विटर पर किया शेयर