बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को कथित तौर पर इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्टर घुड़सवारी करते हुए बेहोश हो गए थे और घोड़े से गिर गए थे, जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले यह घटना हुई थी जिसमें एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी गई है।
रणदीप हुड्डा ने कराई थी घुटने की सर्जरी
पिछले साल रणदीप हुड्डा जब सलमान खान के साथ ‘राधे’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब भी एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए रणदीप को चोट आ गई थी, जिसके बाद उन्हें घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी। यह सर्जरी उस वक्त हुई जब एक्टर ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की शूटिंग कर रहे थे।
सख्त डाइटिंग पर थे रणदीप हुड्डा
फिलहाल एक्टर लंबे समय से ‘सावरकर’ के लिए अपना वजन वेट कम कर रहे थे और क्रैश डाइटिंग पर थे, कहा जा रहा है कि यही वजह है कि एक्टर घुड़सवारी के दौरान बेहोश हुए।
इस किरदार के लिए एक्टर ने 22 किलो वजन घटाया था, कहा जा रहा कि उनके घुटने के आस-पास बहुत कम मांसपेशी बची थी, और गिरने की वजह से उनके घुटने और पैर पर बुरा प्रभाव पड़ा। उनके घुटने की दोबारा सर्जरी भी करनी पड़ सकती है।