राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू सफलता के झंडे गाड़ रही है और महज तीन दिनों में 120 करोड़ कमाने वाली ये फिल्म आगे आने वाले समय में कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। ये रणबीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है और माना जा रहा है कि फिल्म आसानी से 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। एक अदद सुपरहिट की तलाश में घूम रहे रणबीर इस फिल्म की सफलता से खासे खुश हैं और उनकी खुशी इस फिल्म की सक्सेस पार्टी में भी देखने को मिली। परेश रावल, मनीषा कोईराला, दिया मिर्जा, करिश्मा तन्ना, राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और खुद रणबीर कपूर इस पार्टी में मौजूद थे।
विकी कौशल जिन्हें संजू के दोस्त के रोल में खूब वाहवाही मिल रही है, इस पार्टी के दौरान मौजूद नहीं थे लेकिन रणबीर ने सुनिश्चित किया कि वे अपने फेवरेट एक्टर को फिल्म की सफलता में शामिल ज़रूर करें। दरअसल विकी इस समय भारत में ही नहीं है, वे इस समय देश से कई हज़ार किलोमीटर दूर सर्बिया में फिल्म उरी की शूटिंग में व्यस्त हैं। गौरतलब है कि ये फिल्म भारत के सर्जिकल स्ट्राइक्स पर आधारित है। रणबीर ने विकी को वीडियो कॉल की और उन्हें फिल्म के लिए मुबारक बाद दी। रणबीर ने इसके अलावा पूरी फिल्म के क्रू और कास्ट को फिल्म की सफलता के लिए बधाई दी। इस दौरान पूरी संजू टीम को ‘कर हर मैदान फतह’ और ‘बाबा बोलता है’ गुनगुनाते हुए भी नज़र आई।
दिया मिर्जा अपने हसबैंड साहिल सांगा के साथ इस पार्टी में पहुंची थी। वहीं इस पार्टी में अनुष्का शर्मा, विकी कौशल और संजय दत्त नदारद थे। गौरतलब है कि अपने इंटरव्यू में रणबीर विक्की को अपना फेवरेट एक्टर बता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि विक्की एक असाधारण एक्टर है और ये इस फिल्म में देखने को मिलेगा। फिल्म रिलीज़ होने के बाद जहां कई लोग रणबीर कपूर की तारीफ कर रहे थे, वहीं कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इस फिल्म में विक्की की एक्टिंग को अद्भुत बताया। खुद करण जौहर ने भी विक्की कौशल की एक्टिंग के लिए खासतौर पर ट्वीट किया था और रणबीर तथा परेश रावल जैसे एक्टर्स के बीच भी अपने किरदार को उभार ले जाना वाकई विक्की की बड़ी उपलब्धि थी।