करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ का छठा सीज़न शुरू हो चुका है। इस सीज़न के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट नज़र आईं थी और दूसरे एपिसोड में अक्षय और रणवीर सिंह की जोड़ी देखने को मिली थी। करण अक्सर अपने शो में बुलाने वाले गेस्ट्स की जो़ड़ी के साथ प्रयोग करते रहते हैं। इसी दिलचस्प जोड़ी के कॉन्सेप्ट के तहत बॉलीवुड के मशहूर कपूर खानदान के प्रतिनिधि रणबीर कपूर और करीना कपूर को इस शो पर देखा गया था और रणबीर ने करीना से जुड़ा एक मज़ेदार बचपन का किस्सा सुनाया था।

रणबीर ने अपनी और करीना की बचपन की यादों के बारे में कहा था कि ‘हम हर रविवार को अपनी दादी के घर जाते थे। उस घर के पीछे एक नाला हुआ करता था। मॉनसून के दौरान वहां कुछ केकड़े आ जाया करते थे और मैं, करिश्मा और करीना उन केकड़ों के साथ खेला करते थे और करीना ने जब पहली बार वो नाला देखा था तो वो उसे स्विमिंग पूल समझकर कूद गई थी।’

गौरतलब है कि रणबीर की पिछली फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। रणबीर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 350 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही थी। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था। संजय दत्त की लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। वहीं करीना करण जौहर की फिल्म तख्त में नज़र आने वाली हैं। ये फिल्म एक मल्टीस्टारर होगी जिसमें रणवीर सिंह, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर और करीना जैसे सितारे नज़र आएंगे।

PHOTOS: बदले-बदले अंदाज में नजर आईं अर्शी खान, बिग बॉस-11 से बटोरी थीं सुर्खियां

https://www.jansatta.com/entertainment/