अपने बर्थडे से पहले शिफ्ट होने वाले हैं रणबीर कपूर। खबरों की मानें तो रणबीर कपूर 28 सितंबर यानि अपने बर्थडे से कुछ दिन पहले अलग घर में शिफ्ट होने वाले हैं। कहा जा रहा है कि नया घर बिल्कुल तैयार है और रणबीर भी जल्दी ही शिफ्ट होने का मन बना चुके हैं। हालांकि बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर फिलहाल अपनी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की प्रमोशन में बिजी हैं। लेकिन फिर भी वह अपने घर को फाइनल टच देने के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं। रणबीर के इस नए घर की इंटीरियर डिजाइनिंग शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने की है।

रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ दिवाली पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। इसका का ट्रेलर भी जल्द आने वाला है। करण जौहर ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फिल्म के टीजर को शेयर किया था। इससे पहले करण ने फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए थे। जिनसे फिल्म की एक झलक देखने को मिली थी। इन पोस्टर्स को शेयर करने के साथ ही करण ने टीजर रिलीज करने के टाइम के बारे में बताया था। करण जौहर ने टीजर को ट्वीट करते हुए लिखा कि यह फिल्म वन साइडेड लव, गहरी दोस्ती और दिल टूटने की कहानी है।

फिल्म के टीजर में रणबीर कपूर बहुत ही इंटेंस लग रहे हैं। यह वहीं रणबीर कपूर हैं जिन्हें हम इस तरह फिल्म रॉक स्टार और ये जवानी है दीवानी में देख चुके हैं। टीजर में ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर के रोमांटिक सीन्स की भी एक झलक है। टीजर की शुरुआत रणबीर कपूर के साथ होती है। रणबीर कपूर हाथ में माइक लिए फिल्म का टाइटल ट्रैक गाते दिख रहे हैं। इसमें अनुष्का शर्मा के साथ उनकी मस्ती और ऐश्वर्या राय के साथ कुछ सीन्स दिख रहे हैं। टीजर में फवाद खान की भी झलक है। फवाद हमेशा की तरह स्क्रीन पर बहुत इंप्रेसिव लग रहे हैं। फिल्म जज्बा से अलग लुक में ऐश्वराया राय बच्चन इस टीजर में खूबसूरत नजर आ रही हैं। यह फिल्म एक लव ट्रायंगल दिख रही है। फिल्म का म्यूजिक इसकी यूएसपी है। टाइटल ट्रैक प्रीतम ने कंपोज किया है और इसे अरिजीत ने गाया है।

Read Also:ऐ दिल है मुश्किल का टीजर रिलीज: दिवाली पर आएगी रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन और फवाद खान की ये फिल्म

Read Also:ऐ दिल है मुश्किल में अहम रोल में होंगे शाहरुख खान, फिल्म की नई तस्वीरें बढ़ा रही हैं एक्साइटमेंट

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 22-09-2016 at 08:56 IST