बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। एक बार रणबीर कपूर ने बताया था कि उनका सपना कभी भी एक्टर बनने का नहीं था, लेकिन पढ़ाई से बचने के लिए उन्होंने इस काम को अपनाया। रणबीर ने तो यहां तक कह दिया था कि वह अपने परिवार में सबसे ज्यादा पढ़ाई करने वाले लोगों में शामिल हैं और उन्होंने 12वीं ही पास की है।
रणबीर कपूर ने टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में बताया था, ‘हम सबके एक्टर बनने के पीछे एक वजह है। हमारे परिवार में किसी ने भी पढ़ाई नहीं की और इसलिए उन सभी को एक्टर बनना पड़ा। मैं भी जब छोटा था तो किसी ने मुझे बता दिया कि एक्टर बनने के लिए पढ़ाई करने की जरूरत नहीं है। इसलिए मेरा भी पैशन वहीं से स्थापित होना शुरू हो गया। सच कहूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। मैं सोचता हूं कि मैं अपने परिवार का नाम बनाए रखूंगा।’
कपिल इस बीच उनसे पूछते हैं कि आपने कितनी पढ़ाई की है? इसके जवाब में रणबीर कहते हैं, ‘मैंने दादा राज कपूर और बाकि सबसे ज्यादा 12वीं तक ही पढ़ाई की है और ये सबसे ज्यादा है।’ इस दौरान एक फैन रणबीर कपूर से पूछती हैं, ‘आपको पता है कि आपने पहली बार किसे डेट किया था?’ रणबीर सुनाते हैं, ‘मैंने 8वीं क्लास में पहली लड़की को डेट किया था। टैरेस में लड़की छिपकर बैठी हुई थी। मैं हाथ दिया और वो उसके बाद कभी नहीं गई मेरे साथ।’
बहन के कपड़े दे दिए गर्लफ्रेंड को: हाल ही में कपिल के शो में रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने बताया था, ‘मैं एक बार लंदन से वापस आई तो लड़की ने मेरा टॉप पहना हुआ था। मैं उसे देखकर हैरान रह गई थी। मैंने पूछा कि ये कौन है? तो रणबीर ने बताया कि वो उसके दोस्त है। बाद में मुझे पता चला कि जो मेरे कपड़े गायब हो रहे हैं दरअसल वो रणबीर अपनी गर्लफ्रेंड को दे देता था।’ इतने में रणबीर कपूर की मां कहती हैं, ‘वो दोस्त थी या गर्लफ्रेंड?’