रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के लिए हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। इसी बीच रणवीर के फिटनेस ट्रेनर शिवोहम ने भी इंस्टाग्राम पर उनके लिए लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। उनके कोच ने रणबीर की फिटनेस जर्नी के बारे में लिखा। जिसमें रणबीर का अनुशासन, व्यायाम और खाने-पीने में कई बदलाव शामिल है।
शिवोहम ने रणबीर के साथ एक वीडियो शेयर किया है। जिसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा,”अद्भुत यात्रा” (incredible journey)। उन्होंने लिखा, ”हमने पिछले साल ट्रेनिंग शुरू की थी और इस साल हमने काफी कुछ हासिल किया है। जैसा आपने कहा, सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक ये है कि आपने अपने शरीर, अपने प्रशिक्षण, अपने आहार और मुख्य रूप से अपने बारे में बहुत कुछ सीखा है।”
शेयर किया रणबीर का वर्कआउट: शिवोहम ने लिखा, “हमने फ्रीहैंड, मूवमेंट, जिम्नास्टिक, स्ट्रेंथ और पुराने स्कूल बॉडीबिल्डिंग से सब कुछ किया है। तथ्य ये है कि मैं आपको ट्रेनिंग करवाने के साथ-साथ इससे प्यार करने और इसे इन्जॉय करना सिखाने में भी कामयाब रहा। ये मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। के साथ कुछ हद तक प्यार करने और इसका आनंद लेने में कामयाब रहा, यही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है।” इसी के साथ रणबीर के ट्रेनर ने उन्हें एक अच्छा इंसान बताया और कहा कि वो कामना करते हैं कि आगे भी सालों तक वो उन्हें ट्रेन करें। आगे उन्होंने लिखा,”भगवान आपको खुश रखे और जीवन में हर चीज के लिए शुभकामनाएं।”
बता दें कि जो वीडियो शिवोहम ने शेयर की है उसमें रणबीर कपूर अपने ट्रेनर को धन्यवाद कहते दिख रहे हैं। एक्टर बोल रहे हैं कि हर तरह के वर्कआउट के साथ-साथ उन्होंने डाइट पर भी ध्यान दिया। एक्टर ने कहा,”जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही है, डाइट को बेहतर ढंग से समझना और फैट को कम करना थोड़ा कठिन हो जाता है।”
गौरतलब है कि आलिया-रणबीर कुछ ही देर में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। उनकी शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होगी, जिसकी सभी तैयारियां हो चुकी हैं। 13 अप्रैल को आलिया के हाथ में रणबीर के नाम की महंदी लग गई है। शादी रणबीर के पाली हिल स्थित आवास वास्तु के बैंक्वेट हॉल में होगी। शादी की रस्में दोपहर 2 बजे शुरू होने की उम्मीद है।
शादी के लिए दोस्त और परिवार के लोग रणबीर के पाली हिल स्थित घर वास्तू में पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि 2 बजे से शादी की रस्में शुरू होने वाली हैं। इस शादी में केवल परिवार के लोग और खास दोस्त ही शामिल होंगे। जिनमें करण जौहर, अयान मुखर्जी, वरुण धवन, अर्जुन कपूर भी शामिल हैं।