Ranbir Kapoor-Arijit Singh Viral Video: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला। इसके बाद मूवी के दो गाने रिलीज किए गए। इसमें अरिजीत सिंह के द्वारा गाया गया गाना ‘सतरंगा’ काफी वायरल हुआ। अब इसी बीच अरिजीत और रणबीर कपूर को साथ में एक लाइव कॉन्सर्ट में देखा गया। सिंगर बीते दिनों ही चंडीगढ़ में लाइव कॉन्सर्ट के लिए गए थे, जहां ‘एनिमल’ एक्टर भी पहुंचे। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे का अलग अंदाज में अभिवादन किया। इनका वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रणबीर कपूर और अरिजीत सिंह को देखा जा सकता है कि जैसे एक्टर स्टेज पर आते हैं तो सिंगर की खुशी का ठिकाना ही नहीं होता है। वो उनकी ओर आते हैं और रणबीर दूर से ही अरिजीत के आगे घुटने टेककर नत मस्तक होते हैं वहीं, उनके सम्मान में अरिजीत भी झुकते हैं। दोनों का ये जेस्चर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ‘एनिमल’ एक्टर के इस वीडियो को देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

इतना ही नहीं अरिजीत सिंह और रणबीर का एक और वीडियो इसी लाइव कॉन्सर्ट से ही वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर को उनके पैर छूते हुए देखा जा सकता है। इनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इनकी मित्रता और मिलनसार व्यवहार काफी चर्चा में आ गया है।

अरिजीत सिंह के गाने पर नाचे रणबीर कपूर

इस लाइव कॉन्सर्ट में रणबीर कपूर ने अरिजीत सिंह के गाने पर डांस भी किया। सिंगर ने इवेंट में कई गाने गाए। इसमें ‘ब्रह्मास्त्र’ का ‘केसरिया’, ‘सूरज डूबा है यारों’, ‘अगर तुम साथ हो’, ‘इलाही मेरा जी’ और ‘एनिमल’ का ‘सतरंगा’ जैसे गाने गाए। साथ ही रणबीर ने उनके गाने पर डांस मूव्स भी दिखाए। अरिजीत सिंह लाइव कॉन्सर्ट में ‘चन्ना मेरेया’ गाना गा रहे थे और रणबीर उस पर नाचते दिखे। इसका भी वीडियो वायरल हो रहा है। फैंस वाकई में इस जोड़ी के मुरीद हो गए हैं।

दो इंटरवल के साथ रिलीज होगी ‘एनिमल’

डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म ‘एनिमल’ को 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के जरिए रणबीर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। फैंस दोनों की केमिस्ट्री को देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है कि इसे एक नहीं बल्कि दो इंटरवल के साथ रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का ड्यूरेशन तीन घंटे से ज्यादा का है।