रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के हॉटेस्ट कपल्स में एक थे। लेकिन इस साल की शुरुआत में दोनों अलग हो गए। तब से दोनों के ब्रेकअप को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। लेकिन हाल ही में रणबीर कपूर ने कैटरीना और अपने रिश्ते की शुरुआत को लेकर अपनी कुछ यादें शेयर की। रणबीर ने बताया कि कब और कैसे उन्हें कैटरीना से प्यार हुआ था। उन्होंने बताया कि फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी की शूटिंग के दौरान उन्हें कैटरीना से प्यार हुआ था।
वोग मैग्जीन से बात करते हुए उन्होंने कहा, अजब प्रेम की गजब कहानी एक सिंपल कहानी थी। उसमें दिल था, मुझे भी उस फिल्म के दौरान प्यार हुआ था, वो कैटरीना थीं। 2009 में आई इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था। उसी दौरान रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण से अलग हुए थे। उस वक्त तक कैटरीना सलमान खान को डेट कर रही थीं। इस फिल्म में सलमान ने भी स्पेशल अपीयरेंस दी थी। इस फिल्म के बाद रणबीर कपूर और कैटरीना 2010 में आई फिल्म राजनीति में साथ नजर आए थे।
बता दें कि रणबीर जल्द करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। टीजर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस टीजर में ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर के कुछ लव मेकिंग सीन्स भी हैं। यह फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है।

