हम में से ज्यादातर की प्लेलिस्ट में कुछ ऐसे गाने जरूर होते हैं जिन्हें हम झगड़े, ब्रेकअप या लो फील करने पर सुनना पसंद करते हैं। इस तरह के गाने आम तौर पर स्लो, सैड या सूफी तरह के होते हैं। लेकिन अब फिल्ममेकर करण जौहर इस बारे में आपका नजरिया बदलना चाहते हैं। अपनी आने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के तीन गाने रिलीज करने के बाद अब अपनी फिल्म के अगले गाने को रिलीज करने के लिए तैयार हैं। यह गाना एक ब्रेकअप सॉन्ग होगा जिसका प्रमोशन करने के लिए वह ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन जिसके बैनर तले फिल्म बन रही है के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया जो कि असल में फिल्म के गाने का टीजर है।

वीडियो- डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए रो पड़ीं दीपिका पादुकोण; कहा- ‘मां नहीं होती तो मैं यहां नहीं होती’

https://twitter.com/karanjohar/status/785815132878307328?ref_src=twsrc%5Etfw

वीडियो में रणबीर कपूर बताते नजर आ रहे हैं कि ब्रेकअप सॉन्ग एक्सक्लूसिव तौर पर यूसी न्यूज पर रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा करण ने भी इस गाने का एक पोस्टर अपने ट्विटर पर ट्वीट किया है। गौरतलब है कि करण जौहर की इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर लीड रोल मे हैं। उनके अलावा फिल्म में अभिनेता फवाद खान, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगे। गाने के वीडियो में अनुष्का और रणबीर जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। गाने के टीजर वीडियो में हल्का सा म्यूजिक भी दिया गया है जो संभवतः गाने का म्यूजिक है। म्यूजिक के मुताबिक गाना बहुत फास्ट ट्रैक और पार्टी सॉन्ग जैसा हो सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक, बुलेया, चन्ना मेरेया गाने रिलीज किए जा चुके हैं।

READ ALSO: …तो मजाक था शाहरुख खान द्वारा जारी किया गया फिल्म ‘द रिंग’ का फर्स्ट लुक!