रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ अपने ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है। लव रंजन निर्देशित ये फिल्म 3 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई है। जिसमें लिखा है,” पुष्टि कर सकते हैं कि यह झूठ नहीं है! ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 3 मई को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर रणबीर कपूर ने कहा,”मैं बहुत उत्साहित हूं कि ‘तू झूठी मैं मक्कार’ अब दुनियाभर के मनोरंजन प्रशंसकों के लिए उपलब्ध होगी। सिनेमाघरों में हमें मिली प्रतिक्रिया के बाद, हम इतने सारे देशों में नेटफ्लिक्स के दर्शकों को अपनी कड़ी मेहनत दिखाने में सक्षम होने के लिए उत्साहित हैं। मैं हमारे प्यार के श्रम पर वैश्विक दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं।”
इसके अलावा श्रद्धा कपूर का कहना है,”तू झूठी मैं मक्कार दोस्तों और परिवार के साथ कभी भी देखी जा सकने वाली फिल्म है और अब दर्शक ठीक वैसा ही कर सकते हैं। इसे घर पर या चलते-फिरते देखें! हमारी फिल्म को वैश्विक दर्शकों के साथ साझा करने में सक्षम होना बेहद उत्साहजनक है।”
फिल्म के निर्देशक और निर्माता लव रंजन ने कहा,”एक फिल्म निर्माता के रूप में, मेरा उद्देश्य हमेशा पात्रों को भरोसेमंद और ईमानदार रखते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना रहा है। हमें अब तक दर्शकों से अपार प्यार मिला है और हमें उम्मीद है कि यह तब भी जारी रहेगा जब फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम होगी।”
‘तू झूठी मैं मक्कार’ 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और फिल्म ने अब तक 148.73 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। इंडियन एक्सप्रेस फिल्म समीक्षक शुभ्रा गुप्ता ने फिल्म को डेढ़ स्टार रेटिंग दी थी। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को लेकर लिखा था,”मुझे लगता है कि अगर टीजेएमएम मूर्खतापूर्ण और मजेदार होता, तो यह अभी भी ठीक होता। मैं हमेशा मूर्खता के बाजार में हूं। लेकिन इस तरह की फिल्म का इतना उबाऊ होना कोई मायने नहीं रखता, और यही इसका सबसे बड़ा पाप है।”