Animal Inside Story: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला। ट्रेलर में एक्टर के अभिनय की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म का दिल्ली में ट्रेलर लॉन्च इवेंट भी रखा गया था, जिसमें स्टारकास्ट ने फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर की। इसी बीच रणबीर ने बताया कि इसकी शूटिंग लंदन में माइनस 3-4 डिग्री में टेंपरेचर में की गई।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणबीर कपूर और बॉबी देओल से पूछा गया कि उनका साथ में काम करके अनुभव कैसा रहा? इस पर ‘एनिमल’ एक्टर रणबीर ने कहा, ‘मुझे याद है जब बरसात फिल्म रिलीज हो रही थी। इसके बाद उन्होंने स्क्रिन पर जो भी किया। वो चश्मा किस रंग का पहनते थे। शर्ट-जीन्स और लुक कैसा होता था। ये सब मैं नोट करता था और उसे सेम कॉपी करता था। जब मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला तो मुझे लगता है कि हम पंजाबी हैं और एक इंस्टेंट कनेक्शन हुआ।’
माइनस 3-4 डिग्री में हुई फिल्म की शूटिंग
इतना ही नहीं, रणबीर कपूर ने ये भी बताया कि फिल्म की शूटिंग लंदन में माइनस 3-4 डिग्री टेंपरेचर में की गई। एक्टर ने बताया, ‘मुझे याद है कि हम लंदन के माइनस 3-4 डिग्री टेंपरेचर में शर्टलेस सीन शूट कर रहे थे। ये हमने 12-15 दिन तक शूट किया। पंजाबी कनेक्शन होने के नाते हमें ठंड भी नहीं लगी। हमारा ऐसा रिश्ता ही है।’
वहीं, बॉबी देओल ने कहा, ‘मैं जब भी किसी पार्टी या फिर कहीं और रणबीर कपूर से मिलता था तो वो मुझसे हमेशा से प्यार से मिलता था। लेकिन मैंने इनके अंदर एक बात को हमेशा से नोटिस किया है कि जो इनका स्टाइल है, पर्सनैलिटी है। वो जब भी डांस फ्लोर पर जाता था तो उनके जैसा कोई नहीं होता था। रणबीर के साथ काम करना मेरा एक शानदार अनुभव रहा।’
रणबीर ने किया पापा को याद
रणबीर कपूर ने इवेंट में बताया कि वो जब फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने पापा ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को यादकर इसकी शूटिंग की। उन्होंने कहा, ‘जब मैं शूटिंग कर रहा था तो पापा को याद किया कि वो किस तरह से अपने काम को करते थे। अपने काम के लिए कितने पैशनेट थे, जिस तरीके से वो बात करते थे। मैं वो सब करने की कोशिश की जैसे पापा स्क्रीन पर करते थे।’
बहरहाल, आपको बता दें कि संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ को 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं।