संजय दत्त की बायोपिक का उनके चाहने वालों को बेसब्री से इंतजार है। काफी लंबे समय से चर्चा में बनी रही इस फिल्म में रणबीर कपूर संजय का किरदार निभाते दिखाई देंगे। इस फिल्म के लिए रणबीर ने अपने लुक्स पर काफी मेहनत की है। संजय दत्त की तरह दिखने के लिए रणबीर ने अपना हेयरस्टाइल भी चेंज किया है। अब दर्शकों को इस फिल्म के पोस्टर्स, टीजर और ट्रेलर का इंतजार है। हालांकि अभी तक फिल्म का टाइटल भी सार्वजनिक नहीं किया गया है।
खबर है कि अब इस फिल्म का टीजर 24 अप्रैल को सामने आने वाला है। संजय बायोपिक के टीजर रिलीज के लिए कुछ बड़ा और ग्रैंड होने वाला है। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार Mumbai versus Hyderabad T20 game के दौरान फिल्म का टीजर भी दर्शकों के सामने आएगा। वानखेड़ा स्टेडियम में 24 अप्रैल को प्रेस की मौजूदगी में फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के प्रोड्यूसर्स द्वारा क्रिकेट लाइव के दौरान टीजर को लॉन्च करने के लिए डील भी साइन की जा चुकी है। प्री-मैच जो कि स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा। इतना ही नहीं मेकर्स इस टीजर को वानखेड़ा स्टेडियम में दर्शकों के बीच में रिलीज करने का ट्राई कर रहे हैं। इस दौरान एक्टर रणबीर कपूर, संजय दत्त और राजकुमार हिरानी भी इस इवेंट पर मौजूद होंगे।