बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बीते दिन ही दादा राज कपूर की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित IFFI फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। इसका आयोजन गोवा में किया गया था और इस दौरान उन्होंने डायरेक्टर राहुल रवैल के साथ बात की था। इस बातचीत में ‘एनिमल’ एक्टर ने काफी कुछ शेयर किया और इसी बीच आलिया भट्ट को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया कि उन्हें किशोर कुमार के बारे में पता ही नहीं था और उन्हें लेकर उन्होंने रणबीर कपूर से सवाल किया था कि किशोर कुमार कौन हैं? इसके साथ ही एक्टर ने ये भी बताया कि 13 से 15 दिसंबर तक कपूर परिवार पूरे देश में राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करेगा।

इस फिल्म फेस्टिवल के लिए रणबीर कपूर ने बताया कि उनके चाचा कुणाल कपूर ने एनएफडीसी , एनएफएआई और फिल्म हेरिटेज ऑफ इंडिया के साथ मिलकर राज कपूर की फिल्मों को रिस्टोर करने का काम किया है। अब तक उन्होंने कम से कम 10 फिल्मों को री-स्टोर कर लिया है। वहीं, एक्टर ने प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्होंने उनके (राज कपूर) के काम नहीं देखा है।

कौन है किशोर कुमार?

अपनी इस बात को आगे बढ़ाते हुए रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ अपनी पहली मुलाकात का उदाहरण दिया और उनके उस सवाल का जिक्र किया, जो आलिया ने रणबीर से पूछा था। रणबीर ने बताया कि जब वो पहली बार आलिया से मिले तो उन्होंने उनसे पूछा था कि किशोर कुमार कौन हैं? इस पर रणबीर ने आगे कहा कि लाइफ सर्कल है। कलाकार भूल जाते हैं और नए कलाकार आते हैं। रणबीर का मानना है कि ये सभी के लिए बहुत जरूरी है कि अपनी जड़ों को याद रखें। इतना ही नहीं, ‘एनिमल’ एक्टर ने आगे अपनी चाहत के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर उनकी कोई फिल्म होती तो वो चाहते कि उनके दादाजी उन्हें डायरेक्ट करें। क्योंकि उनका मानना है कि राज कपूर ने ‘बॉबी’ बनाई थी और वो उन्हें लव स्टोरीज के साथ शानदार मानते हैं। इसलिए वो उन्हें ‘ये जवानी है दीवानी’ निर्देशित करते हुए देखना चाहेंगे।

रणबीर कपूर का प्रोफेशनल फ्रंट

रणबीर कपूर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसके पहले पार्ट की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी दिखाई देने वाले हैं। एक्टर को आखिरी बार फिल्म ‘एनिमल’ में देखा गया था, जिसे साल 2023 के आखिरी में रिलीज किया गया था और फिल्म ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिए थे।

इसके अलावा क्या आपको पता है कि ऋषि कपूर को बेटे रणबीर कपूर के टैलेंट पर भरोसा नहीं था? रणबीर आज अपनी एक्टिंग के दम पर दुनिया भर में जाने जाते हैं लेकिन, एक समय था जब उनके पिता को उन पर भरोसा ही नहीं था। उनका लगता था कि फिल्में फ्लॉप हो जाएंगी।