Animal And Prabhas Spirit Connection! रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसे रिलीज किए जाने से पहले ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट भी दिल्ली में रखा गया था। फिल्म की टीम और स्टारकास्ट ने मीडिया के साथ खास बातचीत की। इसी बीच रणबीर कपूर ने मूवी के सीक्वल का हिंट दिया है। इसकी रिलीज से पहले ही फिल्म के सीक्वल का ऐलान कर दिया गया है, जिसका कनेक्शन प्रभास की फिल्म ‘स्प्रिट’ से हो सकता है। इस पर डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने भी रिएक्शन दिया है।
‘एनिमल’ के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में रणबीर कपूर से सवाल किया गया था कि उनका प्रोड्यूसर भूषण कुमार के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा है? इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा, ‘भूषण कुमार ने मेरी 90 प्रतिशत फिल्मों को प्रोड्यूस किया है लेकिन, एनिमल में मैं उन्हें करीब से जान पाया। इनके साथ ऐसा नहीं रहा कि मेरे पैसे हैं यार ऐसे नहीं ऐसे करो। उन्हें संदीप पर पूरी तरह से भरोसा था। वो हमेशा मदद के लिए खड़े रहते थे। हम हमेशा यूं ही आगे भी काम करते रहे।’
इतना ही नहीं, रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के सीक्वल को लेकर कहा, ‘भगवान करे। अगर एनिमल हिट होती है तो इसका पार्ट 2 और 3 भी बने।’ एक्टर के इतना कहने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। इससे एक बात तो जाहिर है कि रणबीर ने फिल्म के सीक्वल की ओर इशारा कर दिया है।
प्रभास की फिल्म से होगा कनेक्शन?
वहीं, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के सीक्वल वाली बात सुनने के बाद उनसे एक और सवाल किया गया। एक्टर से पूछा गया कि ‘आज कल सीक्वल को लेकर यूनिवर्स काफी ट्रेंड में है, जैसे कॉप यूनिवर्स, स्पाई यूनिवर्स। ऐसे में अगर एनिमल का सीक्वल आएगा तो इसका भी कोई यूनिवर्स होगा?’ इस सवाल को रणबीर ने डायरेक्टर संदीप की ओर पास किया और उनसे पूछा, ‘एनिमल का कोई यूनिवर्स है? जैसे कॉप और स्पाई का है। जैसे आपकी अगली फिल्म स्प्रिट प्रभास के साथ है तो क्या इसे एनिमल से कनेक्ट कर सकते हैं?’ इस पर उन्होंने कहा, ‘अभी ऐसा कुछ सोचा नहीं है। अगर ऐसा कुछ होगा तो मैं इसके बारे में आप सभी को जरूर बताऊंगा।’
बहरहाल, ‘एनिमल’ 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके जरिए रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। संदीप वांगा रेड्डी ने जहां फिल्म का निर्देशन किया है वहीं, इसे टी-सीरीज के भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।