रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर चर्चा में हैं। इसका ट्रेलर वीडियो पहले ही रिलीज किया जा चुका है। इसके बाद से लोगों में फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। इसमें एक्टर का लुक और नया अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इसी बीच अब फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया गया है, जो कि करवा चौथ स्पेशल है और इसमें रश्मिका-रणबीर के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। इस गाने के बोल ‘सतरंगा’ (Satranga) है।

‘एनिमल’ का दूसरा गाना ‘सतरंगा’ (Satranga) रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। गाने में करवा चौथ के व्रत की झलक दिखाई गई है। इसमें एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) रणबीर कपूर के लिए व्रत करती हैं और वो उन्हें पानी पिलाकर व्रत को खोलते हैं। गाने के वीडियो में दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है। इसमें एक्टर का कमाल का लुक देखने के लिए मिल रहा है। वो लंबे बालों में दिखाई दे रहे हैं। उनका ये अंदाज पिछले सभी फिल्मों से हटकर है। इसके वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ये एक्स यानी कि ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इसे टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।

आपको बता दें कि इस बेहतरीन गाने को सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है। उनकी आवाज सीधे दिल में दस्तक दे रही है। जहां गाने में रश्मिका और रणबीर की कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है वहीं, उनकी केमिस्ट्री में जान डालने का काम अरिजीत सिंह की आवाज ने किया है।

दिसंबर में दस्तक देगी फिल्म

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज किया जाएगा। इस मूवी के जरिए रश्मिका और रणबीर की जोड़ी पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाली है। इसे संदीप वांगा रेड्डी द्वारा निर्देशित किया गया है।