Animal’s official teaser release: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। लोग इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म से पहले ही कई पोस्टर और रणबीर कपूर का धांसू लुक शेयर किया जा चुका है। साथ ही इसका एक शॉर्ट वीडियो भी शेयर किया गया था, जिसके बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई थी। ऐसे में अब इसका टीजर वीडियो को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म के टीजर से जुड़ा अपडेट सामने आया है।

दरअसल, वो अपडेट कुछ और नहीं बल्कि इसके रिलीज को लेकर है। ‘एनिमल’ के टीजर वीडियो के रिलीज को लेकर कहा जा रहा है कि ये 28 सितंबर को जारी किया जाएगा। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म के टीजर को देखने के लिए तैयार हो जाइए। अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है। फैंस की एक्साइटमेंट के साथ उनके दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं। फिल्म का आकर्षक पोस्टर जारी करके इसके टीजर वीडियो की रिलीज का ऐलान किया गया है।

रणबीर ने शेयर की जानकारी

एक्टर रणबीर कपूर ने खुद इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना नया लुक शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने फिल्म के टीजर रिलीज की डेट का खुलासा किया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्टर में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर का नया लुक काफी डैशिंग लग रहा है। लंबे बाल, बढ़ी दाढ़ी और मुंह में सिगरेट दबाए वो कमाल के लग रहे हैं। उनका ये लुक अभी तक के किरदारों से काफी अलग है। लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

‘एनिमल’ एक क्लासिक फिल्म ही नहीं बल्कि ये सागा है, जो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गजों को साथ लेकर आ रही है। इसके जरिए रणबीर कपूर और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। इसके निर्माता भूषण कुमार हैं। ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है। इसमें रणबीर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म से मेकर्स और स्टार्स काफी उम्मीदें हैं। अभी तक इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला है और लोगों में इसका क्रेज भी है। ऐसे में देखना ये होगा कि फिल्म फैंस और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाती है या नहीं। फिल्म 1 दिसंबर को हिंदी, तेलुगू तमिल, कन्नड़, मलयालम में रिलीज की जाएगी।