बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का आज 42वां जन्मदिन है और इस खास दिन पर उन्होंने फैंस को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने अपने लाइफस्टाइल ब्रैंड, ARKS को लॉन्च किया है। इस मौके पर उन्होंने अपने ब्रैंड के लिए हैंडल क्रिएट किया है और खास तरीके से ब्रैंड को इंट्रोड्यूस कराया है, जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
अपने लॉन्च को लॉन्च करने के लिए रणबीर ने एक खास वीडियो चुना। जिसमें वो जमीन पर लेटकर आराम करते हुए आसमान को देख रहे हैं और अपने ब्रैंड के आइडिया और लोगों के बारे में सोच रहे हैं। कैप्शन में लिखा है, “फाउंडर से मिलें, वो सोशल मीडिया पर नहीं हैं।”
रणबीर के परिवार और करीबी लोगों ने उनके नए बिजनेस के साथ-साथ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सपोर्ट किया है। रणबीर की मां, अभिनेता नीतू कपूर ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “शुभकामनाएं।” उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ब्रैंड का वीडियो भी शेयर किया और लिखा, “बेटा, भाई, पति, पिता और अब फाउंडर।” जन्मदिन मुबारक हो रणबीर, आशा है कि @ARKS का जन्म इसे और भी खास बना देगा। आपकी जर्नी को देखने के लिए और इंतजार नहीं होता। मेरा आशीर्वाद और प्यार।”
फैंस हुए खुश
रणबीर ने अपने जन्मदिन पर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है और ऐसे में लोग उन्हें ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “कितना खूबसूरत सरप्राइज है, हैप्पी बर्थडे मेरे फेवरेट आरके।” दूसरे यूजर ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे रणबीर और आपके इस बिजनेस की जर्नी के लिए शुभकामनाएं।”
आपको बता दें कि हाल ही में निखिल कामथ के पॉडकास्ट में रणबीर कपूर ने बिजनेस को लेकर अपने नजरिए पर बात की थी। रणबीर ने कहा था, “मैं इसके बारे में कई सालों से, लगभग दस साल से बात कर रहा हूं। मैं हमेशा से ही बास्केटबॉल, बेसबॉल और कई अन्य खेलों का शौकीन रहा हूं, मैं बहुत ट्रैवल भी करता था, इसलिए मुझे इसका बहुत शौक है लेकिन मैं बहुत डरा हुआ हूं क्योंकि मैं भारत को उतना नहीं जानता जितना मुझे जानना चाहिए। मैं मार्केट को नहीं जानता, मैं हमेशा सवाल करता था कि हमारे पास भारत में जारा (Zara) या एचएंडएम (H&M) जैसी कोई चीज कैसे नहीं है, जबकि हमारे पास इतना बड़ा कंज्यूमर मार्केट है। तो हां, मैं एक ब्रैंड शुरू करने का प्लान बना रहा हूं, मैं इस पर कुछ सालों से काम कर रहा हूं। यह एक लाइफस्टाइल ब्रैंड है।”