बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने रविवार को रुस्तम मूवी की सक्सेस पार्टी दी। अक्षय की पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स सहित उनके कई दोस्त शामिल हुए। पार्टी में चीफ गेस्ट विल स्मिथ थे। पार्टी में जैकलीन और रणबीर कपूर भी पहुंचे थे। जैकलीन ने पार्टी की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में रणबीर कपूर किसी को किस करते हुए नजर आ रहे हैं।
वरुण धवन, रणबीर कपूर, करण जौहर, रोहित धवन, जैकलीन फर्नांडीज, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने पार्टी की शोभा बढ़ाई। रणबीर अभी कैटरीना कैफ के साथ अपनी रिलेशनशिप के बारे में बयान देकर मीडिया कि सुर्खियों में शामिल हैं। लेकिन इन सबको को एक तरफ रख दो तो अब रणबीर कपूर पार्टी में एक बॉलीवुड स्टार को किस करत नजर आए। क्या आप तस्वीर देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि रणबीर किस एक्टर को किस कर रहे हैं। जब पार्टी की इस तस्वीर को जूम-इन करके देखा गया तो ये एक्टर कोई और नहीं, बल्कि डिशूम एक्टर वरुण धवन थे। इस तस्वीर में अन्य अक्षय कुमार, डिशूम डायरेक्टर रोहित, अर्जुन, श्रद्धा, जैकलीन, ट्विंकल खन्ना, करण और सोनाक्षी सिन्हा भी हैं।
एक सूत्र के मुताबिक, ‘अक्षय ने पार्टी में होस्ट की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। उन्होंने हर किसी के कम्फर्ट का ख्याल रखा। अक्षय ने पार्टी में मौजूद अहम मेहमानों को सभी से परिचय करवाया। वह काफी खुश दिख रहे थे और हर किसी से खुशी के साथ मिल रहे थे। उन्होंने मेहमानों के साथ फोटो क्लिक करवाई।
Read Also: खूबसूरत एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन को I love… कहने दौड़े रणबीर कपूर, जवाब मिला Get Lost
बता दें, अक्षय कुमार की मूवी रुस्तम ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। रुस्तम रितिक रोशन की मोहनजो दारो के साथ रिलीज हुई थी, लेकिन उन्होंने रितिक की मूवी को पीछे छोड़ते हुए अच्छी कमाई की। रुस्तम ने 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की है। इस साल रुस्तम के अलावा अक्षय की एयरलिफ्ट और हाउसफुल 3 ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
Read Also: जब हॉलीवुड स्टार के साथ सेल्फी के लिए दौड़े रणबीर कपूर और उन्होंने भाव तक नहीं दिया!
A photo posted by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
A photo posted by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
