Ranbir Kapoor: कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की लवस्टोरी और ब्रेकअप का किस्सा किसी से नहीं छिपा है। हाल ही में कैटरीना ने रणबीर संग अपने रिश्ते और ब्रेकअप को लेकर बात की। कैटरीना ने बताया कि वह रणबीर कपूर संग ब्रेकअप करने के बाद काफी परेशान रहने लगी थीं। इस सिचुएशन से बाहर निकलने के लिए उन्होंने काफी जतन किए। तब कहीं जाकर उनकी जिंदगी में सब सामान्य हुआ।
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने बताया कि रणबीर कपूर से उनका रिश्ता टूट जाना उनके लिए काफी बड़ा झटका था। कैटरीना ने बाताया कि ‘पर्सनली और प्रोफेशनली अब मुझमें काफी बदलाव आ चुके हैं। जब मैं अपने आखिरी रिश्ते से बाहर आई तो मैंने अपने जीवन में कई सारे बदलाव पाए। जो भी होता है वह सब किसी वजह से ही होता है।’
कैटरीना ने आगे एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि ‘मुझे याद है फिल्म बार-बार देखो की शूटिंग के वक्त मैं थाइलैंड जा रही थी। मैं उस वक्त प्लेन में थी। जनवरी के महीने में वहां शूटिंग थी। प्लेन में बैठे-बैठे मेरे दिमाग में बस एक ही बात चल रही थी। जब आप अपनी लाइफ में किसी चीज पर आकर अटक जाते हैं तो उससे निकलना बहुत मुश्किल होता है। आप कोई भी काम करो वह समय समय पर आपको याद आ जाता है। कई बार सोचती हूं कि आखिर कोई चीज किसी इंसान को इतना परेशान कैसे कर सकती है। ऐसे में मैंने काफी रिसर्च की। इंसान कैसे काम करता है, उसका दिमाग कैसे काम करता है इस पर मैंने काफी पढ़ा। उस रात मेरा बिहेवियर और दुनिया के लिए मेरा नजरिया बहुत बदल गया।’
कैटरीना ने आगे कहा- ‘अब मैं चीजों से भागती नहीं, डट कर उनका सामना करती हूं। एक रोज मैं योगा कर रही थी, उसने मुझे काफी परेशान किया था। योगा करते देख मेरी टीजर ने मुझसे पूछा कि क्या तुम ठीक हो। मैंने कहा हां। वह बोलीं कि तुम रो रही हो। उनके इतना कहते ही मैं रो पड़ी। मैं और रोना चाहती थी। लेकिन अब मैं चीजों से नहीं भागती। मैं अब सब कुछ फेस करती हूं।’
बता दें, इन दिनों कैटरीना कैफ दिल लगा कर काम कर रही हैं। कैटरीना की जल्द ही फिल्म ‘भारत’ सिनेमाघरों में आने वाली है। इस फिल्म में एक बार फिर से कैटरीना सलमान खान के साथ नजर आएंगी। फिल्म में जैकी श्रॉफ, तब्बू, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर भी हैं।