बीते कुछ दिनों से रणबीर कपूर को लेकर खबर आ रही थी कि वह नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले हैं। इतना ही नहीं ये भी कहा जा रहा था रणबीर ने इस किरदार के लिए शराब, सिगरेट और नॉनवेज छोड़ दिया है। हालांकि एक्टर की तरफ से न ही फिल्म को लेकर और ना ही खाने-पीने की इन आदतों को छोड़ने को लेकर कोई बयान सामने आया था। लेकिन अब रणबीर कपूर ने दोनों टॉपिक पर बात की और सच्चाई बताई है।

बेटी के लिए छोड़ी शराब

हाल ही में रणबीर ने जूम के जरिए अपने फैंस से बात की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। बुरी आदतें छोड़ने वाली बात पर एक्टर ने खुद बताया कि वह शराब, सिगरेट और नॉनवेज छोड़ चुके हैं। ये उन्होंने किसी किरदार के लिए नहीं बल्कि अपनी बेटी राहा के लिए किया है। रणबीर चाहते हैं कि अपनी बेटी के लिए वह हेल्दी रहें इसलिए उन्होंने सभी बुरी आदतों से दूर रहने का निर्णय लिया है।

राम का किरदार कर रहे हैं रणबीर?

फिल्म ‘रामायण’ को लेकर रणबीर कपूर ने कहा कि ये एक बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसमें अभी बहुत काम होना बाकी है। एक्टर ने कहा कि फिल्म का विषय क्या है इसके बारे में पता है लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है। एक्टर ने नहीं बताया कि क्या वह राम का किरदार करने वाले हैं या नहीं?

बेटी के लिए लेंगे काम से ब्रेक

रणबीर ने इस इंटरेक्शन में ये भी कहा था कि ‘एनिमल’ की रिलीज के बाद वह कम से कम 5 से 6 महीने का ब्रेक लेंगे। वह बेटी के साथ समय बिताना चाहते हैं। एक्टर ने कहा कि उनकी बेटी राहा अब मां-पा बोलने की कोशिश करती है, घुटनों के बल चलने लगी है। वह ये सब पल संजोकर रखना चाहते हैं। राहा के पैदा होने के बाद वह उसे समय नहीं दे पाए हैं, इसलिए वह अब बेटी के साथ समय बिताना चाहते हैं।