Ranbir Kapoor, Football Match: बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार्स फुटबॉल खेलना बहुत पसंद करते हैं। ऐसे में बारिश में ज्यादातर स्टार्स अपने घर से बाहर फुटबॉल खेलने के लिए निकलते हैं। हाल ही में मुंबई में तेज बारिश के चलते फिल्मी सितारे बारिश एंजॉय करने अपने अपने घरों से निकले। रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन, अर्जुन कपूर जैसे बड़े सितारे जुहू में फुटबॉल मैच खेलते दिखे।
ग्राउंड में बारिश में भीगते हुए ये एक्टर्स फुटबॉल खेलते हुए कैप्चर हुए। इंटरनेट पर इस वक्त ये सारी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। रणबीर, अभिषेक और अर्जुन के अलावा अपारशक्ति खुराना, इशान खट्टर, डीनो मोरिया, शब्बीर आहलूवालिया, करण वाही, सुनील शेट्टी और बेटे आहान शेट्टी, शशांक खेतान जैसे बड़े कलाकार प्ले ग्राउंड में गेम खेलते दिखे। यह पहली बार नहीं है जब स्टार्स एक साथ दिन के वक्त बारिश में फुटबॉल मैच खेलते दिखे हों। इससे पहले भी सितारे ऐसे एक साथ फुटबॉल गेम को साथ में एंजॉय करते देखे गए हैं। देखें तस्वीरें:-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘करगिल वॉर हीरोज’ दिवस के मौके पर इस मैच को बॉलीवुड सेलेब्स और स्टार्स के बीच रखा गया था। इस मैच को देखने के लिए स्टार्स के फैंस भी मैदान में पहुंचे थे। फैंस इस दौरान मैच खत्म होने के बाद सेलेब्स के साथ तस्वीरें भी खिंचवाते दिखे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीरें इस वक्त ट्रेंड पर हैं। तस्वीरों के देख कर यूजर्स कहते नजर आरहे हैं, ‘यार मन कर रहा है कि मैं भी जाकर मैदान में बारिश में भीगत हुए खेलूं’। एक फैन लिखता- ‘यार मैं भी खेलना चाहता हूं, अभी दोस्तों को कहता हूं। याद आ गए पुराने दिन फिर से…।’
रणबीर कपूर जुहू में गेम खेलते हुए। (रणबीर कपूर के फैन पेज से ली गई तस्वीरें @ranbirskingdom)
पैर से बॉल पर शॉर्ट मारने का मौका ढूंढते हुए रणबीर कपूर</p>
बॉलीवुड के स्टार और संजू एक्टर रणबीर कपूर
रणबीर कपूर मैदान में बॉल का इंतजार करते हुए….
फुटबॉल पर किक मारते हुए रणबीर कपूर…
अर्जुन कपूर और रणबीर कपूर एक ही टीम में खेलते हुए… (PAPARAZZI @yogenshah_s के अकाउंट से ली गई तस्वीरें)
जीत की खुशी मनाते हुए रणबीर और टीम..
यहां देखें वीडियो