रणबीर कपूर के कजिन और एक्टर अरमान जैन (Armaan jain) और उनकी एंटरप्रेन्योर वाइफ अनीसा मल्होत्रा (Anissa Malhotra) के घर खुशियों ने दस्तक दी है। दोनों पहली बार पैरेंट्स बने हैं। अरमान भाई रणबीर के बाद शादी के तीन साल बाद पापा बने हैं। उनका परिवार पहले बच्चे के लिए काफी एक्साइटेड है। अनीसा ने 23 अप्रैल, 2023 को एक बेबी बॉय को जन्म दिया है।

अरमान जैन के पिता बनने की खुशी की जानकारी नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने इस गुडन्यूज को इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करके फैंस को दी है। उन्होंने अरमान के माता-पिता रीमा कपूर और मनोज जैन की पोस्ट को शेयर करते हुए उन्हें दादा-दादी बनने की ढेरों बधाइयां दी है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्टर में लिखा है कि ‘दादा मनोज और दादी रीमा अपने पोते के जन्म की जानकारी शेयर करते हुए काफी एक्साइटेड हैं। ‘ इसके साथ ही नीतू ने भी अपनी एक्साइटमेंट को फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने भी बच्चे का वेलकम किया। वो लिखती हैं कि ‘हमारे परिवार में नए एडिशन का वेलकम करने के लिए बहुत ही एक्साइटेड हूं।’

Image- Instagram Screenshot

बहन करीना कपूर समेत साली ने भी दी बधाई

वहीं, करीना कपूर भी बुआ बनी हैं तो वो भी अपनी खुशी को कैसे ना शेयर करतीं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कजिन अरमान और भाभी अनीसा मल्होत्रा को पेरेंट्स बनने की ढेरों शुभकामनाएं दी है। बॉलीवुड की बेबो ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कपल के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘प्राउड पेरेंट्स माय डार्लिंग्स।’

इसके साथ ही अरमान की साली और अनीसा की बहन आकांक्षा मल्होत्रा ने भी सोशल मीडिया पर शेयर कर जीजा और दीदी को पैरेंट्स बनने की शुभकामनाएं दी है। वो भी मौसी बनने के बाद काफी एक्साटेड दिखी हैं। उन्होंने गोद भराई की रस्म की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘हार्दिक बधाइयां माय डार्लिंग्स।’

2020 में हुई थी अनीसा और अरमान की शादी

आपको बता दें कि अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी साल 2020 में हुई थी। उन्होंने मेहमानों और करीबियों के बीच ही गोवा में सात फेरे लिए थे। कपल की वेडिंग फोटोज भी काफी सुर्खियों में रही थीं। बता दें कि अरमान रणबीर कपूर की बुआ रीमा कपूर के बेटे हैं।