बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है। से देखने को बाद तो फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसनें आलिया भट्ट के लिपिस्टिक वाले बयान बयान पर चुप्पी तोड़ी है, जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

मालूम हो कि आलिया भट्ट ने कुछ समय पहले ही एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बताया गया था कि पति रणबीर को उनका लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है। वह जब भी लिपस्टिक लगाती हैं तो रणबीर उसे हटवा देते हैं।

आलिया भट्ट के इस बयान के बाद रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए थे। सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा था कि आलिया भट्ट के लिए रणबीर कपूर टॉक्सिक पति हैं और एक्ट्रेस को कंट्रोल करते हैं।

रणबीर कपूर ने दी प्रतिक्रिया

रणबीर कपूर ने जूम के सेंशन के दौरान कहा कि “मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं, इसलिए मुझे नेगेटिव चीजों से निपटने की जरूरत नहीं पड़ती है और ये अच्छी बात है। लेकिन मेरे हिसाब से नेगेटिविटी भी जरूरी है। खासतौर पर जब आप एक एक्टर हैं। मुझे लगता है कि दोनों चीजों का होना जरूरी है इससे लाइफ में बैलेंस बना रहता है। कभी-कभी एक अभिनेता के रूप में आपके बारे में बहुत सारी बातें लिखी जाती हैं, बहुत सारी राय बनाई जाती हैं जो जरूरी नहीं कि सच हों। मेरी यह छवि, जो फिल्मों या मेरे द्वारा निभाए किरदारों और मीडिया के जरिए बनी, वह मेरी अपनी नहीं है। मैं वैसा नहीं हूं। यह छवि पब्लिक की है। वो लोग इसके मालिक हैं, जिन्हें मेरा काम पसंद या नापसंद आता है, और उन्हें मेरे बारे में कुछ भी कहने की अनुमति है और खास बात ये कि जब तक वे मेरे काम को मौका देते हैं। और मैं एक एक्टर के तौर पर खुद को साबित कर सकूं, तब तक उन्हें मेरे बारे में कुछ भी कहने की इजाजत है। मेरा ध्यान सिर्फ अपने काम पर है।”

रणवीर कपूर ने आगे आलिया के लिपिस्टिक वाले बयान पर रिएक्ट करते हुए कहा कि हाल ही में “मैनें एक आर्टिकल पढ़ा था, जिसमें मेरे बारे में दिए गए एक स्टेटमेंट की वजह से मुझे टॉक्सिक का टैग दिया गया था। मैं इसे पूरी तरह से समझता हूं और उन लोगों के साइड हूं, जो इस इस टॉक्सिकनेस से लड़ रहे हैं। अगर वे मुझे इसके चेहरे की तरह इस्तेमाल करते हैं तो ठीक है। मुझे परेशानी नहीं है, क्योंकि उनकी लड़ाई मेरे बुरा फील करने से कहीं ज्यादा बड़ी है।”

आलिया भट्ट ने क्या कहा था

दरअसल आलिया भट्ट ने एक वीडियो में स्किन केयर रूटीन शेयर किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि वो ज्यादातर न्यूड शेड्स लिपस्टिक ही लगाती हैं। क्योंकि रणबीर को मेकअप ज्यादा पसंद नहीं है। वह आलिया को हमेशा नेचुरल लुक में ही पसंद करते हैं। जब भी वह लिपिस्टिक लगाती है तो रणबीर उसे वाइप करवा देते हैं। यहां तक की जब रणबीर उनके बॉयफ्रेंड थे तब भी वह आलिया को लिपिस्टिक हटाने को कहते थे।