Ranbir Kapoor Video: रणबीर कपूर को सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट में कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया। ग्रे कलर की जैकेट और ब्लैक पैंट में रणबीर कपूर काफी कूल लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं रणबीर का एयरपोर्ट के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में रणबीर कपूर फोटो खींच रहे एक शख्स के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं।

रणबीर कपूर को देखकर कई लोग उनकी फोटो खींचने लगते हैं। ऐसे में रणबीर फोटो खींच रहे एक शख्स से सवाल पूछते हैं कि चप्पल कहां से लिया? जवाब में आवाज आती है कि अंधेरी स्टेशन। वीडियो में देख सकते हैं कि रणबीर सवाल पूछकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। संजू एक्टर के इस वीडियो को अबतक 3 लाख 40 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। रणबीर के वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी जाहिर किया है। एक यूजर ने लिखा- वह किस तरह का चप्पल था, यह देश जानना चाहता है। एक यूजर लिखता है- यह वीडियो बहुत फनी है। मैं इसको लगातार देख रहा हूं।

रणबीर कपूर इन दिनों आलिया भट्ट संग सगाई की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया और रणबीर स्विट्जरलैंड में सगाई कर चुके हैं। सगाई के बाद कपल ने एक ग्रैंड पार्टी का भी आयोजन किया था। बी-टाउन में ऐसी अफवाह है कि कपल इस साल शादी के बंधन में बंध सकता है। करियर की बात करें तो रणबीर और आलिया पहली बार एक साथ अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रहाम्स्त्र’ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में रणबीर, आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी लीड भूमिका में हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)