रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ एक बार फिर से चर्चा में है, फिल्म का एक डिलीटेड सीन लीक हो गया है। 26 सेकेंड के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है। अब रणबीर और एनिमल के फैंस संदीप वांगा रेड्डी पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म एनिमल पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी, फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी अहम रोल में नजर आए थे। फिल्म के क्लाइमैक्स में बताया गया कि फिल्म का दूसरा पार्ट एनिमल पार्क भी आएगा। मगर उससे पहले फिल्म का एक डिलीटेड सीन लीक हो गया है जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचाई है।
वीडियो में देख सकते हैं कि रणबीर कपूर लहुलुहान हालत में हैं, वो ड्रिंक बनाते हैं और पीते हुए कॉकपिट की तरफ बढ़ते हैं। रणबीर के मुंह में सिगरेट होती है और वो प्लेन के पायलट के कंधे पर थपथपाकर हटने का इशारा करते हैं, और मुंह में सिगरेट दबाए खुद पायलट की सीट पर बैठ जाते हैं। इस सीन में कोई डायलॉग नहीं है और बैकग्राउंड में पापा मेरी जान का BGM बजता है।
यहां देखिए वीडियो
फैंस जाहिर कर रहे हैं नाराजगी
अब वीडियो वायरल हुआ तो फैंस कमेंट करके अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। यूजर्स संदीप वांगा रेड्डी को टैग करके सवाल कर रहे हैं कि इतना अच्छा सीन फिल्म से क्यों हटा दिया? अब ये डिलीटेड सीन देखने के बाद फैन मांग कर रहे हैं कि उन्हें डायरेक्टर कट फिल्म दिखाई जाए।