Ranbir Kapoor and katrina Kaif: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ पर उनके ही किसी अपने ने काले जादू का इस्तेमाल किया था। बता दें कि कुछ वक्त पहले दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इस कपल के अफेयर की चर्चा ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं। लेकिन फिर अचानक कुछ हुआ कि ये दोनों अलग हो गए। बैंगलुरु मिरर की एक रिपोर्ट मुताबिक इस कपल पर ब्लैक मैजिक कराया गया था। इसी कारण दोनों की जिंदगी में बहुत बदलाव आया और आखिर में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कुछ सालों पहले रणबीर और कैटरीना साथ में रहने लगे थे। रणबीर-कैटरीना ने बांद्रा में एक घर लिया था और वहां रहने का फैसला लिया था। लेकिन वहां रहने से पहले दोनों ने घर का आध्यात्मिक शुद्धिकरण नहीं किया था। ऐसे में रणबीर और कैटरीना की एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप हुईं। रणबीर की बॉम्बे वेलवेट और तमाशा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। तो वहीं कैटरीना कैफ की ‘बार-बार देखो’ भी फ्लॉप रही थी।’

इस रिपोर्ट के मुताबिक-इसके बाद कैटरीना और रणबीर ने इस बाबत एक हेलर से बात की थी। रिपोर्ट में लिखा गया है- ‘ तांत्रिक (healer) ने उन्हें बताया था कि कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर का एक दोस्त था जिसे इन दोनों से काफी जलन थी। उसी की वजह से ये सब हो रहा था। इस बीच कैटरीना और रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस भी आई थी। लेकिन ये फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई थी, क्योंकि उस दोस्त की बुरी नजर इनकी खुशियों पर थी। ऐसे में इस कपल के करियर में काफी वक्त बुरा समय चलता रहा।’

‘ऐसे में उस तांत्रिक ने उन्हें घर का शुद्धिकरण करने की सलाह दी थी। इसके बाद कपल ने अपने घर के आसपास सकारात्मक चीजों को रख कर घर का शुद्धिकरण कराया। लेकिन इससे उन्हें राहत नहीं मिली। वह जलनखोर दोस्त काफी शक्तिशाली था। इस प्रभाव से कैटरीना और रणबीर पर प्रभाव पड़ा और दोनों अलग हो गए।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)