बॉलीवुड में मशहूर अफेयर्स की लिस्ट में एक अफेयर एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी रहा है। इस दौरान दोनों ने अपने रिलेशन को कभी छिपाया नहीं। तो वहीं ब्रेक-अप के बाद दीपिका पादुकोण के करियर पर रिश्ता टूटने का गहरा प्रभाव पड़ा। लेकिन वक्त के साथ-साथ सब कुछ ठीक हो गया। इसके बाद रणबीर और दीपिका ने फिल्म ये ‘जवानी है दीवाने’ में फिर साथ काम किया। रणबीर इस फिल्म में दीपिका की एक्टिंग को बेस्ट मानते हैं। वहीं अब रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण बहुत अच्छे दोस्त हैं। रणबीर और दीपिका के बीच में बैडमिंटन कॉम्पीटीशन भी हो चुका है।

जी हां, रणबीर बताते हैं कि दीपिका और उन्होंने आपस में बैडमिंटन मैच रखा। इस दौरान उन्होंने सोचा कि वह बिना मेहनत के दीपिका से जीत जाएंगे। वह बताते हैं ‘मैंने सोचा कि लड़की है, अब मैं लेफ्ट हेंड से खेलूंगा, आखें बंद कर लूंगा, फ्री में 5 प्वाइंट्स भी दे दूंगा। इसने मुझे कुछ 14.0 बीट किया। तब से लेकर आज तक मैंने बैडमिंटन या रेकेट पकड़ा तक नहीं है।’

Ranbir Kapoor And Deepika Padukone, actor Ranbir Kapoor , news of bollywood, Ranbir Kapoor news, Ranbir Kapoor bollywood news, Ranbir Kapoor actor, actor Ranbir Kapoor, Deepika Padukone news in hindi, actress Deepika Padukone, bollywood news of Deepika Padukone, Deepika Padukone and Ranbir Kapoor played badminton, deepika padukon won the match, bollywood updates in hindi

दीपिका और रणबीर के ब्रेकअप को काफी वक्त बीत चुका है और दीपिका अब इस रिलेशनशिप से बाहर निकल चुकी हैं। इसका बात का अंदाजा उनके एक इंटरव्यू में लगाया जा सकता है। दीपिका ने इस दौरान रणबीर कपूर को भाईसाहब कह कर पुकारा। दरअसल, वह फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ का एक किस्सा दर्शकों के साथ शेयर कर रही थीं। तभी उनके मुंह से रणबीर कपूर के लिए ‘भाईसाहब’ निकल गया। इसके बाद दर्शकों ने रणबीर सवाल पूछना शुरू कर दिया कि दीपिका ने उन्हें भाईसाहब कहा, उन्हें कैसा लगा? रणबीर तो कुछ नहीं कह पाए लेकिन उनके बदले में दीपिका ने जवाब देते हुए कहा कि ‘सब दोस्त इन्हें भाईसाहब ही बुलाते हैं, मैं अकेली नहीं हूं।’

फिल्म ये जवानी है दिवानी और तमाशा में रणबीर और दीपिका दोनों को रोमांस करते देखा गया। वहीं खबर अब ये भी है कि यह दोनों एक बार ​फिर साथ दिखाई देने वाले हैं। मगर इस बार यह किसी फिल्म में नहीं बल्कि एक ब्रांड के एड में नजर आएंगे। रणबीर और दीपिका ने मोबाइल फोन ब्रांड ओपो के एड में दिखाई दे सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक इस ब्रांड के लिए रणबीर को भी अप्रोच किया गया है। यह डील अभी एडवांस स्टेज पर और रणबीर भी इस डील को साइन करने के लिए अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I