एक्टर बॉबी देओल ने हाल ही में फिल्म ‘एनिमल’ के क्लाइमेक्स को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्शन थ्रिलर इस फिल्म का अंत हवाई पट्टी पर रणबीर कपूर के किरदार, रणवियजय और बॉबी के अबरार के किरदार के फाइट वाले सीन से होता है। अबरार के साथ होता है, जो एक हवाई पट्टी पर रणबीर कपूर के रणविजय से शर्टलेस होकर लड़ता है।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया कि दोनों किरदारों के बीच प्यार-नफरत वाला इमोशन दिखाया गया है। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म को कई क्रिएटिव आइडिया के साथ बनाया है। फिल्म के क्लाइमेक्स में बॉबी देओल और रणबीर कपूर का एक किसिंग सीन था, जिसे थिएटर रिलीज से पहले हटा दिया गया।

क्विंट को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा की फिल्म के निर्देशक वांगा ने थिएट्रिकल रिलीज से पहले किसिंग सीन को एडिट कर दिया, लेकिन हो सकता है कि फिल्म की नेटफ्लिक्स रिलीज पर वो सीन दिखाया जाए। बॉबी ने कहा फिल्म में जब अंत में रणबीर कपूर और वह लड़ रहे होते हैं, तो अचानक उनका किरदार अबरार, रणबीर के किरदार को किस कर देता है। इसके बाद रणबीर का किरदार को मार देता है।

क्लाइमेक्स सीन, जिसमें बॉबी का किरदार अबरार रणविजय के ऊपर लेटा है, उसके बारे में भी बॉबी ने बात की। उन्होंने कहा, “दोनों के परिवार एक दूसरे से प्यार करते हैं। हम परिवार हैं। एक दूसरे के भाइयों के लिए प्यार है। लेकिन वह पल भी संदीप का ही विचार था। हम फाइट सीक्वेंस कर रहे थे, इसके लिए प्रैक्टिस कर रहे थे, और फिर उन्होंने कहा, ‘तुम्हें पता है बॉबी, मैं चाहता हूं कि तुम उसे मुक्का मारो और उसके ऊपर लेट जाओ।’ ये बताने के लिए था कि मैं पावरफुल हूं। जाहिर है, अंत में जीत हमेशा नायक की ही होती है। और मेरा जिप खोलने का शॉट, ये भी उन्हीं का प्लान था।”

आपको बता दें कि ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और इसमें रणबीर कपूर और बॉबी देओल के किरदार को सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है। फिल्म 450 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर चुकी है और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 731 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।