बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट स्टार रणबीर कपूर की बहुत बड़ी फैन हैं ये बात वह खुद कबूल कर चुकी हैं। वहीं वह उनके साथ स्क्रीन पर भी साथ काम करना चाहती थीं। इसके चलत जल्द ही दोनों स्टार्स फिल्म ‘ड्रैगन’ में साथ नजर आएंगे। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक साथ काम कर चुके हैं। रणबीर कपूर उस वक्त 20 साल के थे , वहीं आलिया महज 12 साल की थीं तब दोनों ने संजय लीला भंसाली के लिए काम किया था। रिपोर्ट के मुताबिक आलिया के साथ काम करने को लेकर रणबीर कपूर ने कहा, ‘बिलकुल, वह आलिया के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हैं। वहीं बहुत लोग नहीं जानते कि हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं।’
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर बताते हैं, ‘बहुत लोग नहीं जानते लेकिन आलिया और मैं साथ काम कर चुके हैं। हम दोनों ने एक साथ एक फोटोशूट किया था। यह फोटोशूट हमने संजय लीला भंसाली के लिए किया था। उस वक्त मैं 20 साल का था और आलिया 12 साल की थीं।’ रणबीर आगे बताते हैं, ‘संजय सर हमारे साथ ‘बालिका वधू’ बनाना चाहते थे। इसके लिए हमने एक फुल फोटोशूट किया। आलिया बहुत चिल और कूल रहती हैं। वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं।उनके साथ मैं आगे भी काम करने के लिए खुश हूं। बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। दोनों एक्टर फिल्म ‘ड्रैगन’ में एक्टिंग करते दिखेंगे।
Do you like this pair? Mewant the movie of them #KrrishLovesBolly
A post shared by Bollywood Fan Bo@krrish_lovesbolly) on
बता दें, इन दिनों रणबीर कपूर संजय दत्त की बायोपिक के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस किरदार को रियल दिखाने के लिए एक्टर ने कई बार अपने लुक को बदला है। वहीं रणबीर ने एक इंटरव्यू में बयान दिया जिसमें उन्होंने सबको चौंका दिया। दरअसल उन्होंने संजय दत्त को फ्रॉड कहा है। जी हां आपने सही सुना। डेक्कन क्रॉनिकल को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने कहा- संजय दत्त की बायोपिक में दत्त अपनी जिंदगी के प्रति काफी ईमानदार हो गए हैं। वो अपनी गलतियों को स्वीकार करते है। हम गांधी की तरह के किरदार को स्क्रीन पर नहीं उतार रहे हैं। हम एक बहुत फ्रॉड शख्स को दिखा रहे हैं। वो ऐसा है जिसे कि प्यार और नफरत दोनों मिली। वो बहुत विवादास्पद है। उसके अंदर अपनी जिंदगी की सच्चाई ईमानदारी से फिल्म के जरिए आपको बताने की क्षमता है जो काफी बहादुरी वाली बात है।