बी टाउन में पॉपुलर सेलेब्स एक-एक कर शादी के बंधन में बंध रहे हैं। ऐसे में अब रणबीर-आलिया फैंस इस कपल की तरफ उम्मीदों से देख रहे हैं कि कब दोनों ये खुशखबरी अपने चाहने वालों को देंगे। हाल ही में अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का मोशन पोस्टर दिल्ली में रिलीज किया गया। इस दौरान एक फैन ने रणबीर कपूर से उनकी शादी को लेकर सवाल कर डाला।

फैन ने रणबीर कपूर से पूछा- ‘कब आप और आलिया भट्ट शादी करने जा रहे हैं?’ ये सवाल सुनते ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शरमाने लगे औऱ एक दूसरे को देखने लगे। इसके बाद रणबीर कपूर ने इस सवाल का जवाब भी दिया। रणबीर ने कहा- ‘आपने पिछले एक साल में कितनी ही शादियां देखी हैं, हां कि ना? तो मुझे लगता है कि हमें अभी ऐसे खुश रहना चाहिए?’

हालांकि इसके बाद रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से उसी वक्त शादी को लेकर सवाल कर लिया, जिसके बाद आलिया शरमाने लगीं। रणबीर ने आलिया की तरफ घूमकर सवाल किया- ‘हम दोनों कब शादी करेंगे?’ इस दौरान एक्ट्रेस कन्फ्यूजन में नजर आईं और हंसते हुए बोलीं- ‘ये तुम मुझसे क्यों पूछ रहे हो?’ आलिया के इस जवाब के बाद पास में खड़े आर्यन मुखर्जी से रणबीर ने सवाल किया- ‘ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट री-अनाउंस कौन कर रहा है?’

इस इवेंट पर रणबीर ने खूब मस्ती की। रणबीर ने आलिया को ‘आर’ लेटर बोलकर भी छेड़ना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा- ‘आखिर लोग तुमसे लगातार ‘आर’ संग रिलेशनशिप को लेकर सवाल क्यों कर रहे हैं?’ इसके जवाब में आलिया ने कहा- ‘सच्चाई ये है कि आर मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा…नंबर 8 है।’

आलिया ने भी इस दौरान रणबीर से एक सवाल किया। आलिया ने पूछा- ‘क्या तुम्हें याद है हमने डेट करना कब शुरू किया था?’ इस पर रणबीर ने जवाब में कहा- ‘पहली बार जब हम मिले थे…?’ ये सुनते ही आलिया स्माइल करने लगीं। ‘2017, 1 जनवरी। तुमने अगली सुबह एक तस्वीर भी शेयर की थी इंस्टा पर। तुमने ब्लैक गंजी पहनी थी, साथ में लेदर जैकेट पहनी थी।’ रणबीर के इस जवाब के बाद आलिया हंसने लगीं। बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में फैंस भी बाकी सलेब्स की तरह इस जोड़े को भी शादी के बंधन में बंधा देखना चाह रहे हैं।