एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी बेटी राहा के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं। पहली बार माता-पिता बनने के बाद दोनों ही काफी खुश हैं और अपने अनुभव को साझा करते रहते हैं। रणबीर का कहना है कि बेटी की मुस्कान देख वह उसे छोड़कर काम पर नहीं जाना चाहते, तो आलिया का कहना है कि उनका दिल में अब और भी प्यार भर गया है।

आलिया भट्ट और रणबीर अपनी बेटी के साथ खूबसूरत पल बिता रहे हैं। लेकिन एक्टर नहीं चाहते कि उनकी बेटी अपनी मां पर जाए। जी हां, रणबीर ने कहा कि उनकी बेटी आलिया जैसी नहीं होनी चाहिए। वह दो-दो को नहीं संभाल सकते।

रणबीर इन दिनों अपनी रोम-कॉम ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वह अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने बेटी राहा के बारे में बात करते हुए बताया कि वह किसकी तरह दिखती है और वह किसकी तरह होनी चाहिए। रणबीर ने कहा,”मैंने आलिया को कहा था कि काश वह तुम्हारी तरह दिखे। वह देखने में बहुत खूबसूरत होगी, अगर वह तुम्हारी तरह दिखती होगी। मैं चाहता हूं कि उसकी पर्सनेलिटी मेरी तरह हो, तुम्हारी तरह नहीं।”

गुडटाइम्स के साथ बातचीत में रणबीर ने इस बारे में बात की। एक्टर ने कहा कि घर में आलिया के जैसी दूसरी लड़की संभालना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी बहुत तेज व्यक्तित्व वाली हैं। वह लाउड और तेज हैं। एक्टर ने कहा,”अब मुझे लगता है कि घर में इस तरह की दो लड़कियां मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण काम होगा। इसलिए, मैं आशा करता हूं कि राहा भी मेरी तरह शांत रहे ताकि हम दोनों आलिया को संभाल सकें।”

बता दें कि आलिया भट्ट और आलिया ने साल 2022 अप्रैल में शादी की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के घर बेटी का जन्म हुआ। हाल ही में वह अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आए थे। इस फिल्म को बनने में कई साल लगे और इसकी शुरुआत में ही आलिया-रणबीर की लव स्टोरी शुरू हुई थी।