साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों से एक रही ‘बाहुबली’ (Baahubali) ने बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया था। इसके दोनों पार्ट्स ने 1000 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस किया था। एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म को साल 2015 में रिलीज किया गया था। इसमें एक्टर प्रभास (Prabhas) और राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) को लीड रोल में काफी पसंद किया गया था। पहले पार्ट ने करीब 600 करोड़ तो दूसरे ने करीब 500 करोड़ का कलेक्शन किया था। लेकिन क्या आपको पता है फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने बैंक से 400 करोड़ का लोन लिया था?
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म को बनाने के लिए लोन लिया गया था। ये हम नहीं फिल्म में ‘भल्लादेव’ का रोल प्ले करने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती ने बताया है। हाल ही में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने इस बात का खुलासा किया है। उनका कहना था कि ‘तीन-चार साल पहले फिल्मों के लिए पैसे कहां से आते थे? ये या तो फिल्म मेकर के घर या उनकी संपत्ति को बैंक में गिरवी रख कर आता था या फिर बैंक से लोन लिया जाता था। इसके लिए वो 24-28 प्रतिशत तक ब्याज देते थे। बाहुबली जैसी फिल्मों के लिए उस ब्याज पर 300-400 करोड़ रुपए लोन पर लिए गए हैं।’
‘बाहुबली-1’ के लिए 180 करोड़ लिया था लोन
राणा अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि फिल्म ‘बाहुबली-1’ के लिए मेकर्स ने 180 करोड़ का लोन लिया था। इसे साढ़े पांच साल के लिए लिया गया था। इसकी ब्याज दर 24 प्रतिशत थी। फिल्म का पहला पार्ट संघर्ष था। तेलुगू में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस फिल्म पर दोगुना पैसा खर्च किया गया था। ब्याज लिए पैसों में ही मेकर्स ने फिल्म के दूसरे पार्ट का भी कुछ हिस्सा शूट कर लिया था। मेकर्स ने इसके बारे में जरा भी नहीं सोचा कि अगर ये सफल नहीं हुई तो क्या होगा?
पापा बनने वाले हैं राणा दग्गुबाती?
राणा दग्गुबाती पिछले कुछ दिनों से पत्नी मिहीका की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्टर पापा बनने वाले हैं। उनके जल्द ही खुशियां गूंजने वाली हैं। ऐसे में अब इसी इंटरव्यू में एक्टर ने इस मामले को लेकर भी अपना रिएक्शन दिया है। इस दौरान उन्होंने ना तो हां कहा और ना कहा। वो केवल इस पर मुस्कुरा दिए। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं।