‘बाहुबली’ एक्टर राणा दग्गुबाती रियल लाइफ में भी राजा महाराजा जैसी ही लाइफ जीते हैं। वो मशहूर दग्गुबाती-अक्किनेनी परिवार से आते हैं और निर्माता डी रामानायडू के पोते हैं। राणा ने पहले बताया था कि जब उनका परिवार हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में शिफ्ट हुआ था, तो ये एक बंजर जमीन थी। हालांकि अब वो हैदराबाद का सबसे पॉश इलाकों में से एक है। राणा ने अपना बचपन यहीं एक आलीशान हवेली में बिताया था और अब उस घर को सैंक्चुअरी नामक एक रेस्तरां में बदल दिया गया है।

ईटी नाउ के अनुसार, ये रेस्टोरेंट शहर के एक प्रमुख इलाके में स्थित है और इसकी कीमत लगभग 45 करोड़ रुपये है। रेस्टोरेंट बनाने के लिए इसके साथ दग्गुबाती की आलीशान हवेली के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई, बस इसमें कुछ बदलाव के साथ इसे नया रूप दिया गया है।

हवेली के अंदर ही एक खूबसूरत रेस्टोरेंट बनाकर तैयार किया गया है। आश्रिता दग्गुबाती के यूट्यूब चैनल इनफिनिटी प्लेटर पर शेयर किए गए एक पुराने वीडियो में, राणा ने घर को दिखाया है और अपने बचपन की कुछ यादें भी शेयर की हैं।

मूनलाइट में गोवा वाइब देता है रेस्टोरेंट

राणा दग्गुबाती  के घर के गार्डन को बेहद खूबसूरत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। यहां रेस्टोरेंट का डाइनिंग एरिया बनाया गया है, जो पेड़ पौधों से घिरा है। रात को चांद की रोशनी में ये बेहद शानदार दिखता है। इसी होटल की एक ब्रांच हैदराबाद के अलावा, गोवा में भी है।

राणा ने इन्फिनिटी प्लैटर पर एक चैट में बताया कि बचपन में जब उनके दादाजी उन पर नजर नहीं रखते थे, तो वे चुपके से घर से बाहर निकल जाते थे। उन्होंने ये भी याद किया कि एक बार वो स्पाइरल सीढ़ी से नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे, तभी वे गिर गए और उन्हें चोट लग गई।

राणा के घर का वीडियो और खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि अब वो यहां नहीं रहते हैं, वर्तमान समय में राणा अपनी पत्नी मिहीका के साथ हैदराबाद के जुबली हिल्स में ही एक आलीशान मैंशन में रहते हैं।