राणा दग्गुबती का फिल्म बाहुबली में ‘भल्लाल देव’ का मजबूत और शक्तिशाली किरदार शायद ही कोई भूल पाए। 14 दिसंबर को जन्मे राणा ने इस फिल्म से देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई थी। इस किरदार की एक चीज जिसने मुख्य रूप से दर्शकों के बीच इस किरदार को यादगार बनाया, वह थी राणा की फिजीक। जिस फिजीक ने ‘भल्लाल को इतना मशहूर बनाया, वह उन्हें इतनी आसानी से हासिल नहीं हुई थी। इसके लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी और बहुत पसीना बहाना पड़ा। आइए राणा के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
फिल्म में ‘भल्लाल’ का किरदार निभाने के लिए राणा को 100 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था जिसके लिए वह हर रोज दिनभर में 8 बार खाना खाते थे। राणा को हर दो घंटे में चावल खाने होते थे। इसके अलावा वह हर रोज 40 अंडे खाते थे जिससे उन्हें दिनभर में 4000 कैलोरी की पूर्ति हो सके।
अपनी बॉडी को फिल्म के किरदार के जैसा बनाने के लिए राणा जितना खाते थे उतनी ही मेहनत उन्हें जिम में करनी होती थी। राणा इसके लिए जिम में हर रोज 8 घंटे बिताते थे। इसके लिए उन्होंने एक स्पेशल ट्रेनर भी रखा था साथ ही उनके लिए 1.5 करोड़ की कीमत की एक एक्सरसाइज मशीन मंगाई गई थी। बता दें कि फिल्म ‘बाहुबली’ 6.5 हजार से ज्यादा थियेटर्स में रिलीज की गई थी। आज तक किसी भी फिल्म को इतने थियेटर्स नहीं मिले हैं।
राणा अभिनेता के अलावा विजुअल इफेक्ट्स डायरेक्शन और फोटोग्राफी भी करते हैं। उन्होंने ‘कोणिक इंस्टीयूट ऑफ इमेजिंग एंड टेक्नोलॉजी’ से फोटोग्राफी की शिक्षा ली है। शिक्षा पूरी होने के बाद उन्होंने चेन्नई में कई डॉक्यूमेंट्री और एड फिल्म का निर्देशन किया। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद में अपने पिता के प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करना शुरु किया।
राणा दग्गुबती ने अपना फिल्मी करियर साल 2010 में रिलीज हुई पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म ‘लीडर’ से किया था। हिंदी फिल्मों की बात करें तो राणा ‘द गाजी’, ‘दम मारो दम’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘बेबी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
राणा को सुपरहीरो फिल्में देखना पसंद हैं और यही कारण हो सकता है कि उन्होंने ‘बाहुबली’ फिल्म में काम किया। राणा कई फिल्मों के लिए काम रहे हैं। वह आगामी फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ में नज़र आएंगे। इसके अलावा खबरें हैं कि वह एक हॉलीवुड फिल्म में भी काम करने वाले हैं। हालांकि फिल्म का नाम अभी साफ नहीं हुआ है।


