रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है और जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। इस बीच स्वामी रामदेव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में रामदेव कहते हैं, ”आज कल एक फिल्म आई हुई है- ‘धुरंधर’। मुझे लोगों ने बताया- मैंने नहीं देखी सच्ची बोल रहा हूं। बोले- बाबा जी आपने जिसको उठाया था। रणवीर- हिट हो गई उसकी फिल्म। मुझे पता नहीं उस वक्त कोई बाजीराव मस्तानी बनाकर आया था फिल्म, अकड़कर बोला- बाबा आजा। बाबा आजा। मेरी तरफ गुर्रा रहा, मैंने कहा- अरे। दुबले पतले जरूर हैं, लेकिन तेरे को उठाकर जब फेंकेंगे। ऐसे घुमाया सात फिर बोला- बाबा, मर जाऊंगा, नीचे टेक दो। फिर बैठ गया था हाथ जोड़कर, ये अचानक दुर्घटना हो गई थी उसके साथ। फिर मेरे पास सलमान खान का फोन आया, बाबा बहुत ठीक किया। ये हम सबको जब देखो तब ताल ठोकता रहता है।”
रणवीर सिंह फिल्म धुरंधर में भारतीय जासूस के रोल में हैं। इस फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और सारा अर्जुन जैसे सितारे हैं।
