Ramayana Sita aka Deepika Chikhlia Unseen Photo: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ नेटिजन्स शेयर करते रहते हैं। वो कभी किसी सेलेब्स से जुड़ी फोटो और पुरानी यादों को शेयर करते हैं और उन्हें कभी-कभी तो पहचानने तक का चैलेंज दे देते हैं। कई बार इन्हें पहचानना भी मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में अब एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जो कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस की है, जिन्होंने सीता बनकर घर-घर में राज किया। लोग उनकी आज भी मां सीता की तरह ही पूजा करते हैं। चलिए बताते हैं वो कौन हैं?

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में तो एक्ट्रेस को पहली नजर में पहचान पाना काफी मुश्किल है। वायरल हो रही फोटो में एक्ट्रेस को काफी यंग देखा जा सकता है। उनकी ये तस्वीर भी यंग डेज की है। उस समय वो काफी दुबली-पतली हुआ करती थीं। ऐसे में चलिए अगर आपने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा लिए हों तो आपको हम बताते हैं कि वो कौन हैं?

वायरल फोटो में कौन है एक्ट्रेस?

दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि रामानंद सागर के टीवी शो ‘रामायण’ (Ramayana) की सीता यानी की दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhalia) हैं। जी हां, हैरत में मत पड़िए ये वही हैं। फोटो में उनके साथ उनकी मां हैं। फोटो में आप साफ देख सकते हैं कि उनके चेहरे की बनावट मां के जैसी ही है। वो इसमें बेहद ही प्यारी लग रही हैं। खुले बाल और सादगी भरे लुक में एक्ट्रेस काफी जंच रही हैं। दीपिका ने अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फैंस भी मां-बेटी की मिलती शक्ल को देखकर काफी शॉक्ड हैं और वो हो भी क्यों ना दीपिका अपनी मां से इतना मेल जो खाती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस की मां अब इस दुनिया में नहीं हैं। टीवी की सीता बनकर घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस मां के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती थीं।

फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं दीपिका चिखलिया

दीपिका चिखलिया ने ना केवल टीवी सीरीयल ‘रामायण’ में बल्कि फिल्मों में भी काम किया है। इसमें ‘विक्रम बेताल’, ‘भगवान दादा’, ‘घर संसार’, ‘इंद्रजीत’ और ‘घर चिराग’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इतृना ही नहीं वो साउथ फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं।