नितेश तिवारी की ‘रामायण’ को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखी जा रही है। जब से फिल्म के पहले पार्ट की झलक का प्रोमो जारी किया गया तब से इस फिल्म की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। 4000 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा, जिसमें रणबीर कपूर राम तो साई पल्लवी सीता की भूमिका में हैं। वहीं, लक्ष्मण की भूमिका में रवि दुबे हैं। वो इस किरदार की वजह से काफी चर्चा में हैं। लेकिन, जो बात रामानंद सागर की ‘रामायण’ थी वो शायद अब ना मिल पाए। शो का हर किरदार आज तक पसंद किया जाता है। राम के रोल में अरुण गोविल और सीता के कैरेक्टर में दीपिका चिखलिया खूब जमीं। वहीं, लक्ष्मण के रोल में गुस्सा और तेवर दिखाते हुए सुनील लहरी को काफी पसंद किया गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लक्ष्मण के रोल के लिए सुनील लहरी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। उन्हें शत्रुघ्न का रोल ऑफर हुआ था। चलिए बताते हैं उन्हें फिर कैसे लक्ष्मण बनाया गया।
दरअसल, रामानंद सागर की ‘रामायण’ अपने रोल लक्ष्मण को लेकर सुनील लहरी ने बात की है। उन्होंने लाफिंग कलर्स से बात की और इस दौरान बताया कि कैसे उन्हें रामानंद सागर ने लक्ष्मण का रोल दे दिया। इस बातचीत में सुनील लहरी बताते हैं, ‘जब रामायण के लिए ऑडिशन चल रहा था तो मुझे भी कहा गया कि मैं भी ऑडिशन दे दूं। उस समय मेरी कुछ फिल्मों को लेकर बातचीत चल रही थी तो मैंने मना कर दिया कि मैं रेडी नहीं हूं करने के लिए। सबने कहा कि दे तो दो ऑडिशन इसमें नुकसान क्या है? फिर मैंने ऑडिशन दिया और मेरा सेलेक्शन किया गया शत्रुघ्न के लिए। हालांकि मैंने कहा भी कि अगर करूंगा तो लक्ष्मण का रोल। मैं ना तो राम करना चाहता था और ना ही शत्रुघन और ना ही भरत। लेकिन उस समय तो मुझे लक्ष्मण का रोल नहीं दिया।’
गाड़ी रुकी और किस्मत बदल गई…
सुनील लहरी ने आगे बताया, ‘प्रेम जी ने मुझे कहा कि कर ले यार पापा जी की नजर में आ जाएगा। एक या दो तीन एपिसोड किए थे हमने…साल भर तक कोई पता नहीं था कि सीरियल टेलीकास्ट होगा कि नहीं। अगर होगा भी कब होगा पता नहीं। एक दिन नागी विला में मैं शूट कर रहा था और रोड क्रॉस कर रहा था। तभी एक गाड़ी मेरे सामने से निकली और ब्रेक लगाया। मैंने सॉरी सॉरी कहा और नागी विला की ओर बढ़ा। फिर रामानंद सागर ने कार से सिर बाहर निकालकर बुलाया। मैंने बोला शूटिंग कर रहा हूं तो वो बोले ऑफिस आकर मिल। ऑफिस गया तो उन्होंने कहा कि तू चाहता था लक्ष्मण का रोल करना ना तो वो रोल तू कर। मैं चाहता हूं तू कर। फिर मैंने उनसे दो दिन का वक्त मांगा।’
सुनील लहरी ने शशि पुरी को लगाया फोन
सुनील लहरी ने बताया कि वो घर आए और उन्होंने फिर शशि पुरी को कॉल लगाया कि रामानंद सागर ने उनका रोल यानी कि लक्ष्मण का रोल ऑफर किया है। क्योंकि इस सीरीयल में पहले शशि पुरी ही लक्ष्मण का रोल कर रहे थे। उन्होंने शूटिंग भी काफी कर ली थी। ऐसे में जब सुनील ने उनको फोन किया तो उन्होंने कहा कि सुनील इस रोल को कर लें क्योंकि वो छोड़ रहे हैं। इसकी वजह थी कि सीरियल के रिलीज होने का कुछ तय नहीं था। इसके बाद उन्होंने जाकर रामानंद सागर को इस रोल के लिए हां कर दिया और ये उनके करियर का आइकॉनिक रोल बन गया।