Ramayan: रामानंद सागर की ‘रामयण’ से अरुण गोविल राम के रूप में लोगों के बीच खूब प्रसिद्ध हुए। अरुण गोविल की इतनी पॉपुलैरिटी थी कि रास्ते में चलते हुए लोग अगर देख लें तो उनके कदमों में आकर गिर जाया करते थे औऱ उन्हें प्रणाम करते थे। श्रीराम के किरदार को अरुण गोविल ने बहुत ही सहजता और सादगी के साथ निभाया। लेकिन ऐसा नहीं है कि रामानंद सागर की रामायण में सिर्फ अरुण गोविल ही ‘श्रीराम’ बने थे।
अरुण गोविल के अलावा रामानंद सागर की रामायण में एक कलाकार और थे जो राम बने थे। लेकिन उनकी कभी कोई चर्चा नहीं हुई, न ही कोई उन्हें राम के किरदारा के लिए पहचानता है। जो राम के किरदार को अरुण गोविल के अलावा निभा चुके हैं उनका नाम है-असलम खान। जी हां, रामायण में यूं तो असलम खान ने खूब सारे छोटे रोल किए।
असलम ने बीआर चोपड़ा की महाभारत में भी कई तरह के किरदार निभाए। वहीं असलम तब राम का किरदार निभाते थे जब अरुण गोविल किसी जरूरी काम से सेट पर नहीं आ पाते थे। ऐसे में अरुण गोविल के बॉडी डबल के रूप में असलम काम करते थे।
नवभारत टाइम्स डॉटकॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक असलम खान बताते हैं- जब अरुण गोविल सेट पर नहीं होते थे तब उनके डुप्लीकेट के तौर पर वह काम करते थे। असलम बताते हैं कि जब कई बार ऐसा होता था कि सेट पर बहुत भीड़ लग जाती थी। ऐसे में खबर आती थी कि राम नहीं आ रहे हैं फिर सभी मायूस होजाते थे।
ऐसे में डुप्लीकेट राम को तैयार किया जाता था। उस वक्त में राम के लॉन्ग शॉट्स ही लिए जाते थे। असलम ने बताया कि वह माहौल बहुत अच्छा था। सेट पर सब एक परिवार की तरह रहा करते थे। शो में उन्हें काम करने का मौका मिला इसका हिस्सा बन कर वह बहुत खुश हैं।