Ramayan: टीवी शो रामायण दूरदर्शन के सबसे लोकप्रिय सीरियल्स में से एक रहा। अब एक बार फिर से इस सीरियल को री-टेलीकास्ट किया जा रहा है। इस खबर से शो के फैंस से लेकर एक्टर्स तक सभी बेहद खुश हैं। रामायण के कलाकारों के पास इस शो से जुड़ी उस दौर की ढेरों कहानियां है।  शो में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके एक्टर सुनील लहरी बताते हैं कि एक बार उनका बैग चोरी हो गया था। उस वक्त वीर हनुमान का किरदार निभाने वाले एक्टर दारा सिंह उनके बहुत काम आए थे।

सुनील लहरी ने किस्सा बताया कि ‘हम केन्या में शूट कर रहे थे। उसी दौरान हम लोग (दारा सिंह और सुनील) दो सूटकेस लेकर जा रहे थे। तभी किसी ने मेरा सूटकेस खींचा और लेकर भागने लगा। मेरा बैग छिनने पर मैं जौर से चिल्लाया चोर चोर..। तब दारा सिंह  उस चोर के पीछथे भागे और उस चोर को एक हाथ से पकड़कर उठा लिया और जमीन पर पटक दिया था।’

वहीं शो में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने बताया कि उस वक्त लोग जब भी उन्हें देखते थे दूर से ही प्रणाम करते आते थे। वहींं कुछ लोग ऐसे थे जो चाहते थे कि उन्हें मैगजीन के कवर पेज पर छापें एक गिलास हाथ में लिए। लेकिन अरुण बताते हैं कि जब तक वह रामायण करते रहे उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया।

उन्होंने बताया- ‘मेरे पास कितने ही फोटोग्राफर आते थो जो मैगजीन की कवर के लिए मुझसे हाथ में गिलास लेकर फोटो लेने की बात कहते थे। उसके लिए मुंह मांगी कीमत देने के लिए वे तैयार थे। वे कहते थे कि हाथ में गिलास लेकर एक फोटो दे दीजिए चाहे गिलास में शराब ना हो, खाली ही हो। लेकिन जब तक रामायण चली मैंने ऐसा नहीं किया।’