टीवी सीरियल रामायण (Ramayan) में सीता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शादी की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं। दीपिका की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। दीपिका चिखलिया ने शादी की थ्रोबैक तस्वीरों के साथ उसके कैप्शन में रियल लाइफ के ‘राम’ यानी अपने पति से पहली मुलाकात का भी जिक्र किया है।

दीपिका चिखलिया ने लिखा, ‘आप सभी जानते हैं कि सीता ने राम से कैसे मुलाकात की थी, मैंने सोचा कि मैं आपको अपने वास्तविक जीवन के राम से कैसे मिली ये बता दूं। मेरी पति का परिवार 1961 से श्रृंगार के नाम से पारंपरिक भारतीय सौंदर्य प्रसाधन का निर्माण और बिक्री कर रहा है। मेरी पहली फिल्म का नाम ‘सुनी मेरी लैला’ थी। इस फिल्म में एक दृश्य था जहां पर मुझे एक विज्ञापन फिल्म के लिए मॉडलिंग करनी थी। यह विज्ञापन फिल्म श्रृंगार काजल के लिए था। जब हम विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त हेमंत शूटिंग देखने के लिए सेट पर आए थे। तभी हम पहली बार मिले थे।’

दीपिका ने आगे बताया, ‘ विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मैं हेमंत से पहली बार मिली उसके बाद हम दोनों अपने जीवन में व्यस्त हो गए थे। लेकिन हम दोनों के दिमाग में एक दूसरे की छवि थी जब तक कि हम दोबारा एक बार फिर से नहीं मिल लिए थे।’ बता दें कि तस्वीरों में दीपिका अपने पति हेमंत टोपीवाला के गले में शादी की वरमाला डालते हुए नजर आ रही हैं। दुल्हन के लिबाज में दीपिका काफी खूबसूरत लग रही हैं।

इस फोटो के साथ दीपिका ने कैप्शन में लिखा, ‘सोचती हूं कि क्या आप कभी जानना चाहेंगे कि मैं अपने पति से कैसे मिली?’ फोटो में दीपिका ने लाल, हरे और सफेद रंग के कॉम्बिनेशन की साड़ी के साथ ही हैवी जूलरी भी कैरी की है। फोटो में दीपिका मेंहदी वाले हाथ भी दिखा रही हैं। वहीं हेमंत टोपीवाला ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी में नजर आ रहे हैं।