Ramayan controversy On Sita cut sleeves blouse: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर काफी विवाद बना हुआ है। फिल्म में फैक्ट्स, वीएफएक्स और डायलॉग्स को लेकर लोग विरोध कर रहे थे। साथ ही इस पर बैन लगाने की मांग कर रहे थे। लोग इससे बेहतर रामानंद सागर की ‘रामायण’ को बता रहे हैं और इससे तुलना कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इससे पहले ‘रामायण’ पर भी काफी विवाद हो चुका है। इस पर दो साल तक बैन भी लग गया था और मेकर्स को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। इसकी वजह सिर्फ शो में माता सीता का ब्लाउज था। चलिए बताते हैं पूरा किस्सा…

दरअसल, ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने शो से जुड़ा पुराना किस्सा सुनाया है। उन्होंने हाल ही में आजतक को दिए इंटरव्यू में ‘रामायण’ से जुड़े विवाद का खुलासा किया है, जिसकी वजह से शो को टेलिकास्ट करने में दो साल का वक्त लग गया था।

सुनील लहरी ने इंटरव्यू में बताया कि शो को टेलिकास्ट करने के लिए हामी लेने के लिए रामानंद सागर ने तीन पायलट शूट किए थे। ये शूट इसलिए किया गया था क्योंकि इसे टेलिकास्ट करना मुश्किल हो गया था। हर कोई इस पर पैनी नजर बनाए हुए थे। इसके टेलिकास्ट के अप्रूवल के लिए आई एंड बी मिनिस्ट्री को भी शामिल किया गया था। आज जिस तरह से ‘आदिपुरुष’ का लोग विरोध कर रहे हैं। ठीक वैसे ही रामायण के टेलिकास्ट को लेकर कई पापड़ बेलने पड़े थे।’

डिजाइन किया नया ब्लाउज

सुनील लहरी ने आगे बताया था कि मिनिस्ट्री वालों ने सीता के ब्लाउज पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि माता सीता कट स्लीव ब्लाउज नहीं पहन सकती हैं। दूरदर्शन की ओर से भी इस पर विरोध किया गया था। इतना ही नहीं उनकी ओर से शो को टेलिकास्ट करने से भी रोक दिया गया था। इसके बाद अंत में रामानंद सागर को दोबारा से सीता के कॉस्ट्यूम पर काम किया और फुल स्लीव का ब्लाउज और साड़ी के अनुसार उसे डिजाइन किया गया। इस मुद्दे की वजह से शो करीब दो साल तक होल्ड पर रहा था।