Ramayan: रामायण में श्रीराम के अनुज लक्ष्मण के रूप में एक्टर सुनील लहरी दिखाई दिए थे। सुनील लहरी ने लक्ष्मण के किरदार को पूरी जान के साथ निभाया था। आज भी उन्हें लक्ष्मण के किरदार के लिए ही पहचाना जाता है। देश में कोरोना वायरस फैलन के बाद से लॉकडाउन की स्थिती चल रही है। वहीं तभी से टीवी पर रामायण दिखाना शुरू किया गया है। ऐसे में एक बार फिर से इस शो के कलाकार लाइमलाइट में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर लक्ष्मण पर ढेरों मीम बन रहे हैं। लक्ष्मण गुस्सैल थे। रिएक्ट जल्दी करते थे।
इस किरदार को निभाने वाले एक्टर सुनील भी कहते हैं कि उनके अंदर भी लक्ष्मण की जैसी आदते हैं वह भी गुस्सा करते हैं लेकिन सही को सही और गलत को गलत कहने में उन्हें देर नहीं लगती। सोशल मीडिया पर लक्ष्मण के ऊपर चल रहे मीम्स को लेकर एक्टर कहते हैं कि 30 साल के बाद उन्हें फिर से इतनी अटेंशन मिली है। ऐसे में वह ये सब एंजॉय कर रहे हैं उन्हें अच्छा लग रहा है।
कोईमोई.कॉम से बातचीत में एक्टर सुनील ने बताया- मैंने सोशल मीडिया पर लक्ष्मण पर बने ढेरों मीम्स देखे। लोगो मुझे लगातार इस तरह के मैसेजसेंड कर रहे हैं। मेरे भाई के बच्चे भी मुझे ये मैसेज भेज रहे हैं औऱ दिखा रहे हैं। ऐसा सुना है मैंने कि आप पर मीम्स तब बनते हैं जब आप बहुत पॉपुलर हो जाते हैं।’
सुनील कहते हैं कि वह इस तरह के मीम्स को देख कर गर्व औऱ सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इस बीच एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि अगर उन्हें रामायण में फिर कोई किरदार निभाने का मौका मिला तो वह लक्ष्मण के किरदार को ही करना पसंद करेंगे। एक्टर कहते हैं कि ‘लक्ष्मण का किरदार काफी वाइब्रेंट है जो बाकी किरदारों से अलग है।’
सोशल मीडिया पर ऐसे कई मीम्स हैं जिनमें दर्शाया गया है -एक तरफ लक्ष्मण और दूसरी तरफ शूर्पणखा है। मीम में लिखा है- बुलाती है मगर जाने का नहीं। वहीं एक अन्य मीम में लक्ष्मण शक्लें बनाते हुए बेर खाते दिख रहे हैं जो शबरी के जूठे हैं। उस एपिसोड का स्क्रीन शॉट निकाल कर मीमबनाया गया है – जब मम्मी करेले की सब्जी खाने पर मजबूर करती है।
https://www.instagram.com/p/B-rdJ-QhqeI/?utm_source=ig_embed
एक अन्य मीम में लक्ष्मण निवाला हाथ में लिखे दिखते हैं जिसमे लिखा है- कैंटीन में जब आप समोसा खा रहे हों औऱ तभी आपको भूखे जूनियर्स आते दिख जाएं।

