नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते रहे हैं। एक बार फिर वह अपने काम से दर्शकों का दिल जीत लेने को तैयार हैं। अपनी आने वाली फिल्म रमन राघव 2.0 में नवाज एक सीरियल किलर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा पिछले साल मसान में डेब्यू करने वाले विकी कुशाल अब अनुराग कश्यप निर्देशित इस फिल्म में जलवा दिखाने को तैयार हैं। फिल्म में दर्शकों को उनका एक दम नया अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म की रिलीजिंग डेट 27 मई 2016 रखी गई है। फिल्म की कहानी मुंबई के कुख्यात सीरियल किलर रमन राघव पर आधारित है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं जो कि रमन राघव की भूमिका निभाएंगे वहीं विकी कुशाल पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे।