सस्पेंस जॉनर की फिल्मों को देखने को शौकीनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ओटीटी का क्रेज बढ़ने के बाद ज्यादातर सभी घर बैठे अपनी मनपसंद फिल्में और सीरीज देखते हैं। आज बात एक ऐसी फिल्म की कर रहे हैं, जिसका सस्पेंस और क्लाइमैक्स देखने के बाद आपका दिमाग घूम जाएगा। खास बात है कि इस फिल्म का सस्पेंस अजय देवगन की दृश्यम से भी ज्यादा मजेदार है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी दमदार है और आईएमडीबी पर भी इसे तगड़ी रेटिंग मिली है।
साल 2015 में अजय देवगन की दृश्यम आई थी और इसके एक साल बाद यानी साल 2016 में एक साइको थ्रिलर फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इस मूवी में आज के दो पॉपुलर स्टार और एक टॉप एक्ट्रेस ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म के ट्विस्ट और टर्न्स आपको इससे बांधे रखने का काम करेंगे।
यहां हम जिस थ्रिलर फिल्म का जिक्र कर रहे हैं, उसमें विक्की कौशल ने लीड रोल की भूमिका निभाई थी। हालांकि, उस समय विक्की आज के जितने बड़े सुपरस्टार नहीं थे। ‘मसान’ के बाद उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित कलाकारों की लिस्ट में शामिल किया गया था। खैर, इस सस्पेंस से भरपूर फिल्म का नाम ‘रमन राघव 2.0’ है।
यह भी पढ़ें: ‘आपके घर में मां-बाप हैं…’, धर्मेंद्र के घर के बाहर मौजूद पैपराजी पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, बोले- शर्म नहीं आ रही
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बने थे सीरियल किलर
इस फिल्म के बारे में बता दें कि एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इसमें सीरियल किलर रमन का किरदार निभाया था, जो रात के समय लड़कियों का शिकार करते थे। उनका मर्डर करते थे और फिल्म में विक्की कौशल को इंस्पेक्टर के रोल में देखा गया। उनका किरदार एसीपी राघवन का था, जो रमन को पकड़ने की फिराक में रहता हैं। आईएमडीबी पर ‘रमन राघव 2.0’ को 7.3 की रेटिंग मिली है। इस मूवी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
फिल्म का सस्पेंस आपको थोड़ा हैरान करेगा, लेकिन कहानी के ट्विस्ट आपको जोड़कर रखने का काम करेंगे। आरोपी किलर रमन खुद सरेंडर करने के बाद जेल तोड़कर भागने की साजिश रचता है और फिर से अपराध की दुनिया में कदम रखता है। आप चाहे, तो वीकेंड पर भी इस मूवी का लुत्फ उठा सकते हैं।
