Prabhas Donates for Ram Mandir! राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाना है। इस दिन अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें बॉलीवुड से लेकर देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं। इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने के लिए राम भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत के कोने-कोने से राम मंदिर के निर्माण के लिए दान किए जा रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सेलेब्स राम मंदिर के निर्माण के लिए दान कर रहे हैं। इसी बीच डोनेशन की लिस्ट में प्रभास का नाम भी सामने आया था। बताया जा रहा था कि उन्होंने अयोध्या में लोगों के खाने-पीने का खर्चा उठाने का फैसला किया था। इसके लिए 50 करोड़ रुपए भी दान किए हैं। ऐसे में अब इस मामले को लेकर उनकी टीम को ओर से सफाई दी गई है और सच बताया गया है। आइए जानते हैं उनकी ओर से क्या कहा गया।
राम मंदिर के लिए प्रभास के डोनेशन की खबर काफी चर्चा में रही। 50 करोड़ डोनेशन की बात को लेकर राम भक्त काफी खुश थे। 50 करोड़ दान करने वाली बात आंध्र प्रदेश के एमएलए चिरला जग्गीरेड्डी ने कही थी। उन्होंने दावा किया था कि प्रभास 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में खाने का खर्च उठाने का फैसला किया है। उनके स्टेटमेंट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। अब इंडिया टुडे की रिपोर्ट के हवाले कहा जा रहा है कि इस खबर को लेकर साउथ एक्टर की टीम ने सच बताया है। उनकी ओर से 50 करोड़ दान वाली खबर का खंडन किया गया है।
सोर्सेज के मुताबिक, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि प्रभास के दान करने वाली खबर अफवाह और फेक न्यूज है। इसके साथ ही प्रभास को इस कार्यक्रम में बुलाया गया है या नहीं, ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
‘हनुमान’ के मेकर्स ने किया दान
आपको बता दें कि राम मंदिर के लिए तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ के मेकर्स ने दान किया है। ‘हनुमान’ की बिकने वाली हर टिकट से 5 रुपए मेकर्स ने राम मंदिर में दान करने का फैसला किया था। इसके साथ ही रजनीकांत, चिरंजीवी और राम चरण तक का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने भी राम मंदिर के लिए हाथ बढ़ाया है।
‘सालार’ की सफलता को एंजॉय कर रहे प्रभास
गौरतलब है कि साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) इन दिनों ‘सालार’ (Salaar) की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। बीते दिन ही इसकी सक्सेस पार्टी रखी गई थी, जिसमें इसकी स्टारकास्ट और अन्य सेलेब्स पहुंचे थे। इसके पहले प्रभास को फिल्म ‘आदिपुरुष’ में देखा गया था, जो कि फ्लॉप रही थी। इसके लिए उनकी कड़ी निंदा भी की गई थी।