Kangana Ranaut Reacts On Shree Ram Murti: अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक पल के लिए देशभर के लोग काफी एक्साइटेड हैं। देशभर का माहौल राम मय हो चुका है। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में बॉलीवुड से लेकर देश की बड़ी हस्तियां भी शामिल होने वाली हैं। राम मंदिर में स्थापित होने वाली मूर्ति भी सामने आ चुकी हैं। ऐसे में राम लला की मूर्ति को देखकर एक्ट्रेस मोहित हो गई हैं। उन्होंने मूर्तिकार की खूब सराहना की है। एक्ट्रेस ने मूर्ति को अपनी कल्पना के जैसा बताया है।
दरअसल, राम लला की मूर्ति सामने आने के बाद कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे शेयर किया है। राम लला की प्रतिमा की झलक दिखाते हुए बॉलीवुड की क्वीन ने लिखा, ‘मैं हमेशा ही सोचती थी कि प्रभु राम यंग दिनों में ऐसे ही दिखते होंगे और इस मूर्ति के साथ ही मेरी कल्पना आज सच हो गई। अरुण योगीराज आप धन्य हैं।’ कंगना ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘किसी सुंदर और मन को मोह लेने वाली ये प्रतिमा है। कितना प्रेशर होगा अरुण योगीराज जी पर।’

कंगना रनौत राम लला की प्रतिमा की तारीफ में आगे लिखती हैं, ‘और स्वयं परमेश्वर को ही पत्थर में थाम लेना… क्या कहें ये भी राम की कृपा है…अरुण योगीराज जी श्रीराम ने आपको स्वयं दर्शन दिए हैं। आप धन्य हैं।’ ऐसे में कंगना की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। आपको बता दें कि राम लला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण मैसूर से ताल्लुक रखते हैं।
18 जनवरी को सामने आई थी राम लला की पहली झलक
आपको बता दें कि अयोध्या में विराजमान होने वाली राम लला की मूर्ति की पहली झलक 18 जनवरी को सामने आई थी, जिसमें उन्हें काले रंग की मूर्ति में देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूर्तिकार अरुण योगी राज ने 5 साल के बच्चे के रूप में कल्पना करते हुए प्रभु राम की मूर्ति बनाई है। बताया जा रहा है कि इस मूर्ति का वजन 150-200 किलो के बीच हो सकता है। लोगों के लिए भगवान श्रीराम के दर्शन 23 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा, जिसकी सारी तैयारियां हो चुकी हैं।
बहरहाल, अगर कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘तेजस’ में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन, ओटीटी पर इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला। मूवी ने ओटीटी पर बवाल ही मचा दिया। यहां इसकी स्टोरी ही नहीं बल्कि कंगना की एक्टिंग को भी लोगों ने खूब पसंद किया। ये ओटीटी की ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। वहीं, उनकी आने वाली फिल्मों में ‘इमरजेंसी’ शामिल है। इसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली हैं।